खुद की गोली से विधायक के अंगरक्षक की मौत
धनबाद : विधायक राज सिन्हा के बॉडीगार्ड अरुण कुमार सिंह (30) की मौत रविवार की सुबह पुलिस लाइन में गोली लगने से हो गयी. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के जवान मौके पर पहुंचे. घायल अवस्था में उसे पीएमसीएच ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. धनबाद पुलिस मौके […]
धनबाद : विधायक राज सिन्हा के बॉडीगार्ड अरुण कुमार सिंह (30) की मौत रविवार की सुबह पुलिस लाइन में गोली लगने से हो गयी. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के जवान मौके पर पहुंचे. घायल अवस्था में उसे पीएमसीएच ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. धनबाद पुलिस मौके पर पहुंची और सिपाही अभिषेक का बयान लिया.
घटना की खबर सुनते ही विधायक राज सिन्हा, सार्जेट मेजर विजय कुमार सिंह के अलावा कई आरक्षी पहुंच गये. तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. जहां पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस लाइन लाया गया. मृतक को शोक सलामी दी गयी.
इस दौरान एसपी राकेश बंसल, सर्जेट मेजर विजय सिंह, डीएसपी अमित कुमार के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ मेंश एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे.