निगम के 85 प्रतिशत बूथ संवेदनशील : डीसी
धनबाद: उपायुक्त कृपानंद झा ने कहा है कि 26 मई को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष धनबाद नगर निगम चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. निगम के 85 प्रतिशत मतदान केंद्रों को संवेदनशील तथा दस प्रतिशत बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. बूथ पर किसी तरह की गड़बड़ी बरदाश्त नहीं होगी. […]
धनबाद: उपायुक्त कृपानंद झा ने कहा है कि 26 मई को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष धनबाद नगर निगम चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. निगम के 85 प्रतिशत मतदान केंद्रों को संवेदनशील तथा दस प्रतिशत बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. बूथ पर किसी तरह की गड़बड़ी बरदाश्त नहीं होगी. उपद्रव करने वाले जेल भेजे जायेंगे.
रविवार को यहां चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद पत्रकार सम्मेलन में उपायुक्त ने कहा कि 26 मई को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. सभी 923 बूथों पर चुनाव सामग्री ले कर सोमवार को मतदान दल पहुंचेगा. केवल पांच प्रतिशत बूथ ही सामान्य हैं. सभी वोटर एक साथ दो वोट डाल पायेंगे. एक वोट मेयर के लिए तथा एक वोट पार्षद के लिए. सभी बीडीओ, सीओ को वैसे मतदान केंद्र, जहां शेड की व्यवस्था नहीं है, में शामियाना लगा कर छाया की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है.
ताकि मतदाताओं को परेशानी नहीं हो. शाम पांच बजे तक जो मतदाता लाइन में लग जायेंगे उन्हें वोट डालने के लिए दिया जायेगा. कहा कि लोकसभा, विधानसभा चुनाव की तरह नगर निगम चुनाव में भी 28 मॉडल मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन मतदान केंद्रों पर सभी तरह की सुविधाएं रहेंगी. किसी-किसी मॉडल बूथ पर वोटरों को कोल्ड ड्रिंक पिलाने की व्यवस्था की गयी है.