कला व वाणिज्य में धनबाद पब्लिक स्कूल का दबदबा

धनबाद. धनबाद पब्लिक स्कूल (केजी आश्रम) के बारहवीं कक्षा का परिणाम काफी बेहतर रहा है. कला व वाणिज्य में स्कूल की छात्रएं जिला टॉपर बनी हैं. वाणिज्य में स्कूल टॉपर प्रिया अग्रवाल 96.4 अंक, कला में अनामिका बनर्जी 93 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉपर रही हैं. जबकि विज्ञान में तियाशा साहा 96.6 प्रतिशत अंकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 7:41 AM

धनबाद. धनबाद पब्लिक स्कूल (केजी आश्रम) के बारहवीं कक्षा का परिणाम काफी बेहतर रहा है. कला व वाणिज्य में स्कूल की छात्रएं जिला टॉपर बनी हैं. वाणिज्य में स्कूल टॉपर प्रिया अग्रवाल 96.4 अंक, कला में अनामिका बनर्जी 93 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉपर रही हैं. जबकि विज्ञान में तियाशा साहा 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर रहीं.

विज्ञान की परीक्षा में कुल 143 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें 26 को 90 एवं अधिक प्रतिशत प्राप्तांक मिले एवं 80 स्टूडेंट्स को 80 प्रतिशत एवं अधिक प्राप्त मिले. वहीं वाणिज्य में कुल 115 में 23 को 90 एवं अधिक प्रतिशत प्राप्तांक एवं 58 स्टूडेंट्स को 80 प्रतिशत एवं अधिक अंक मिले.

कला में कुल 14 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें चार को 90 एवं अधिक प्रतिशत प्राप्तांक मिले, जबकि आठ को 80 प्रतिशत एवं अधिक अंक मिले. प्राचार्य कुलदीप सिंह हेरन ने सभी सफल स्टूडेंट्स एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी. कहा कि परिणाम बेहतर आये हैं, जो स्टूडेंट्स व टीचर्स के मेहनत का नतीजा है. इससे ओर बेहतर का प्रयास होगा.

Next Article

Exit mobile version