नगर निगम चुनाव: जनता आज करेगी किस्मत का फैसला

धनबाद: धनबाद के आठ लाख से अधिक मतदाता 26 मई को नये मेयर का चुनाव करेंगे. साथ ही धनबाद नगर निगम के 55 वार्ड पार्षदों के लिए भी वोट होगा. मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. मतदान दल सभी बूथों पर पहुंच गये हैं. उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी केएन झा ने सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 7:42 AM
धनबाद: धनबाद के आठ लाख से अधिक मतदाता 26 मई को नये मेयर का चुनाव करेंगे. साथ ही धनबाद नगर निगम के 55 वार्ड पार्षदों के लिए भी वोट होगा. मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. मतदान दल सभी बूथों पर पहुंच गये हैं.
उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी केएन झा ने सोमवार को बताया कि सभी 923 मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मी पहुंच चुके हैं. एक बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी सहित कुल पांच कर्मियों की तैनाती की गयी है.

मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा. धनबाद नगर निगम के वोटर एक साथ दो पद के लिए वोट डालेंगे. एक वोट मेयर के लिए तथा दूसरा संबंधित क्षेत्र के वार्ड पार्षद के लिए. आज जिले के तीन स्थानों से मतदान दल को रवाना किया गया. राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में खुद डीसी मौजूद थे. यहां एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव, डीटीओ रवि राज शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे. आरएसपी कॉलेज झरिया में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) बीपीएल दास की देख-रेख में मतदान दल को रवाना किया गया. जबकि कतरास कॉलेज कतरास से डीडीसी अशोक सिंह की देख-रेख में मतदान दल भेजे गये.

Next Article

Exit mobile version