वार्ड 19 की महिला प्रत्याशी और शौहर की पिटाई

धनबाद: वार्ड नंबर 19 की महिला प्रत्याशी सायरा खातून व उनके पति आफताब आलम की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. इस दौरान महिला प्रत्याशी के साथ हाथापाई की गयी. उनके हाथ में चोट आ गयी. घटना के विरोध में सायरा ने समर्थकों के साथ बैंक मोड़ थाना का घेराव कर दिया. किसी तरह उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 7:44 AM
धनबाद: वार्ड नंबर 19 की महिला प्रत्याशी सायरा खातून व उनके पति आफताब आलम की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. इस दौरान महिला प्रत्याशी के साथ हाथापाई की गयी. उनके हाथ में चोट आ गयी.
घटना के विरोध में सायरा ने समर्थकों के साथ बैंक मोड़ थाना का घेराव कर दिया. किसी तरह उन्हें शांत किया गया. प्रत्याशी के पति का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.
सुनियोजित साजिश
दूसरी ओर वार्ड प्रत्याशी रूबी साह के समर्थकों का कहना है कि मारपीट साजिश का हिस्सा थी. इससे अफरातफरी मच गयी और बड़ी संख्या में वोटर बिना वोट डाले लौट गये. इसका सबसे ज्यादा नुकसान रूबी साह को हुआ.

Next Article

Exit mobile version