53 प्रतिशत मतदान: निष्पक्ष चुनाव के प्रशासन के सारे दावे खोखले जिसकी चली डलवाये बोगस वोट
धनबाद: धनबाद नगर निगम चुनाव में निष्पक्ष चुनाव के प्रशासन के सारे दावे खोखले साबित हुए. जिस बूथ पर जो भारी पड़ा उसने अपने पक्ष में बोगस वोट डलवाया. कहीं भी पुलिस एवं प्रशासन का खौफ नजर नहीं आया. मतदान शुरू होने से पहले ही अधिकांश बूथों पर बोगस वोटर लाइन में लग गये थे. […]
धनबाद: धनबाद नगर निगम चुनाव में निष्पक्ष चुनाव के प्रशासन के सारे दावे खोखले साबित हुए. जिस बूथ पर जो भारी पड़ा उसने अपने पक्ष में बोगस वोट डलवाया. कहीं भी पुलिस एवं प्रशासन का खौफ नजर नहीं आया. मतदान शुरू होने से पहले ही अधिकांश बूथों पर बोगस वोटर लाइन में लग गये थे. कुछ स्थानों पर कुछ प्रत्याशी या उनके एजेंट इसका विरोध कर रहे थे. लेकिन इसका लाभ नहीं मिला. पीठासीन पदाधिकारी एवं अन्य पोलिंग कर्मी बेबस नजर आ रहे थे.
हर बूथ पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी. लेकिन पुलिस वाले भी फील गुड कर रहे थे. पुलिस अधिकारी व सेक्टर दंडाधिकारियों का एक ही लक्ष्य था कि शांतिपूर्ण मतदान हो. कहीं मार-पीट नहीं हो. बोगस मतदान की शिकायत करने वालों की ही खिंचाई हो रही थी. बोगस कराने में पिछड़ रहे प्रत्याशी लगातार कंट्रोल रूम में भी फोन कर शिकायत दर्ज करवा रहे थे.
हालांकि, वहां से भी बहुत राहत नहीं मिली. मतदान खत्म होने तक यह प्रक्रिया जारी रही. कुछ ऐसे बूथ, जहां एक से अधिक प्रत्याशी मजबूत थे, वहां आपस में बोगस वोट बांट लिये गये.