मतदान के दिन भी खुला एसएसएलएनटी

धनबाद. नगर निगम चुनाव को लेकर 26 मई (मंगलवार) को वार्ड पार्षद एवं महापौर पद के लिए मतदान हुआ. इस दिन सभी संस्थानों को बंद रखने का आदेश था. बावजूद एसएसएलएनटी महिला कॉलेज खुला रहा. यहां आम दिनों की तरह कर्मचारी आये, अपनी उपस्थिति बनायी और काम पर लग गये. कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 7:46 AM
धनबाद. नगर निगम चुनाव को लेकर 26 मई (मंगलवार) को वार्ड पार्षद एवं महापौर पद के लिए मतदान हुआ. इस दिन सभी संस्थानों को बंद रखने का आदेश था. बावजूद एसएसएलएनटी महिला कॉलेज खुला रहा. यहां आम दिनों की तरह कर्मचारी आये, अपनी उपस्थिति बनायी और काम पर लग गये.

कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें कॉलेज नहीं आने जैसी कोई सूचना नहीं दी गयी थी. इसलिए हर दिन की तरह कॉलेज आये. एनआइ एक्ट के तहत छुट्टी थी और चुनाव आयोग ने भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी. हालांकि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में गरमी की छुट्टी चल रही है.

साथ ही किसी कर्मी ने मामले की शिकायत भी जिला प्रशासन से अबतक नहीं की है. इस संबंध में प्राचार्य डॉ मीना श्रीवास्तव ने कहा कि नैक की तैयारी को लेकर जरूरी कार्य के लिए कॉलेज खोला गया था. कर्मियों पर कोई दबाव नहीं था कि उन्हें आना ही है. जिन्हें इच्छा हुई आकर उपस्थिति बना कर काम किया. वोट तो एक घंटा का मामला है, फिर आ ही सकते हैं. वैसे कोई आयेंगे तो हम भगा भी नहीं सकते हैं. डीसी केएन झा ने कहा कि कॉलेज खुला रहने के मामले में फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है. कॉलेज कर्मचारी अगर शिकायत करेंगे तो कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version