एसएसएलएनटी में बनेगा शौचालय कांप्लेक्स
धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में अब स्टूडेंट्स को शौचालय की कमी नहीं खलेगी. बीसीसीएल प्रबंधन ने कॉलेज कैंपस में शौचालय निर्माण का काम शुरू करा दिया है. 10 से 11 हजार स्टूडेंट्स की क्षमता वाले एसएसएलएनटी कॉलेज में शौचालय की कमी की शिकायत टीचर -स्टूडेंट्स मिट में हमेशा उठती रही है. कॉलेज ने बीसीसीएल से […]
धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में अब स्टूडेंट्स को शौचालय की कमी नहीं खलेगी. बीसीसीएल प्रबंधन ने कॉलेज कैंपस में शौचालय निर्माण का काम शुरू करा दिया है. 10 से 11 हजार स्टूडेंट्स की क्षमता वाले एसएसएलएनटी कॉलेज में शौचालय की कमी की शिकायत टीचर -स्टूडेंट्स मिट में हमेशा उठती रही है. कॉलेज ने बीसीसीएल से सीएसआइआर फंड के तहत मदद की मांग की थी.
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य : प्राचार्य
प्राचार्य डॉ मीना श्रीवास्तव ने बताया कि बीसीसीएल के सीएसआइआर फंड से एक नये शौचालय का कार्य शुरू हो चुका है, जबकि इसके अलावा शौचालय कॉम्प्लेक्स का निर्माण का कार्य पाइपलाइन में है. इसके लिए कंपनी की सहमति मिल चुकी है. कुछ विभागीय कार्रवाई पूरा करने के बाद इसके लिए भी अंतिम रूप से स्वीकृति मिल जायेगी.