चार नयी परियोजनाओं को मंजूरी

धनबाद: बीसीसीएल बोर्ड की बैठक मंगलवार को कंपनी के सीएमडी टीके लाहिड़ी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लगभग 600 करोड़ का कैपिटल बजट के साथ-साथ रेवेन्यू बजट भी पास किया गया. जबकि दो हजार करोड़ की लागत से बरोरा, कुसुंडा, इजे एरिया व लोदना एरिया चार नयी आउटसोर्सिग परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 7:47 AM
धनबाद: बीसीसीएल बोर्ड की बैठक मंगलवार को कंपनी के सीएमडी टीके लाहिड़ी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लगभग 600 करोड़ का कैपिटल बजट के साथ-साथ रेवेन्यू बजट भी पास किया गया. जबकि दो हजार करोड़ की लागत से बरोरा, कुसुंडा, इजे एरिया व लोदना एरिया चार नयी आउटसोर्सिग परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी.

बैठक में निदेशक तकनीकी (परिचालन) डीसी झा, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना)अशोक सरकार, निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर, निदेशक (स्वतंत्र) पीआर मंडल, निदेशक (कोल मंत्रलय) एसके शाही व कंपनी सचिव पीके पारूयी आदि थे.

180 करोड़ से होगा साइलो का निर्माण
कोयला का डिस्पैच बढ़ाने के लिए तेतुलमारी में 180 करोड़ की लागत से साइलो का निर्माण कराया जायेगा. बीसीसीएल बोर्ड ने इसके लिए अपनी मंजूरी भी दे दी है. बोर्ड ने 2240 नये क्वार्टर निर्माण की निविदा को भी अपनी स्वीकृति दे दी है. वहीं स्वच्छ विद्यालय अभियान द्वारा की जा रही शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी है. बोकारो स्टील के साथ एमओयू भी साइन की गयी है.

Next Article

Exit mobile version