दिसंबर तक दें आइआइटी का दर्जा

धनबाद: सोमवार को आइआइटी काउंसिल की बैठक में आइएसएम को आइआइटी बनाने का मामला उठा. काउंसिल के सदस्य व सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा ने कहा : दिसंबर तक आइएसएम को आइआइटी का दर्जा दिया जाना चाहिए, उन्होंने ट्विटर पर भी इसकी जानकारी दी. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू ने की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2013 9:14 AM

धनबाद: सोमवार को आइआइटी काउंसिल की बैठक में आइएसएम को आइआइटी बनाने का मामला उठा. काउंसिल के सदस्य व सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा ने कहा : दिसंबर तक आइएसएम को आइआइटी का दर्जा दिया जाना चाहिए, उन्होंने ट्विटर पर भी इसकी जानकारी दी. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू ने की. सभी सोलह आइआइटी के अध्यक्ष व निदेशक ने हिस्सा लिया.

क्या कहा हुड्डा ने : हुड्डा ने कहा- आइएसएम टू आइआइटी पर गठित अशोक मिश्र कमेटी की रिपोर्ट दिसंबर में आ जायेगी. लिहाजा आइएसएम को आइआइटी का दर्जा दिये जाने की घोषणा दिसंबर तक हो जानी चाहिए. उन्होंने काउंसिल के समक्ष प्लानिंग कमीशन, संपत्त कमेटी व झारखंड विधानसभा में पास किये गये प्रस्ताव की भी जिक्र किया. यह भी कहा- आइएसएम आइआइटी की सारी अर्हता पूरी करता है. इसमें दाखिला भी आइआइटी जेइइ के जरिये हो रहा है.

अनुसंधान पर बढ़ावा देने पर फोकस : काउंसिल ने अनुसंधान पर बढ़ावा देने पर बल दिया. विशेष तौर पर रक्षा, उर्जा, शहरी विकास व निर्माण क्षेत्र में शोध की जरूरत पर बल दिया गया. परिषद की नयी वेबसाइट का भी उद्घाटन किया गया. आइआइटी संस्थानों में त वर्ष शुरू की गयी शिक्षा प्रणाली भी जारी करने पर भी बल दिया गया.

Next Article

Exit mobile version