अब मतगणना की तैयारी में जुटा प्रशासन

धनबाद: डीसी ने मतगणना को लेकर बुधवार को संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिये. इसके साथ ही ट्रेनिंग भी दी गयी. प्रतिनियुक्ति चार्ट तैयार करवाया गया. बैठक में डीडीसी अशोक कुमार सिंह, एडीएम( आपूर्ति) अनिल कुमार सिंह, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन बिहारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इधर, न्यू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 9:10 AM
धनबाद: डीसी ने मतगणना को लेकर बुधवार को संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिये. इसके साथ ही ट्रेनिंग भी दी गयी. प्रतिनियुक्ति चार्ट तैयार करवाया गया. बैठक में डीडीसी अशोक कुमार सिंह, एडीएम( आपूर्ति) अनिल कुमार सिंह, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन बिहारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

इधर, न्यू टाउन हॉल में बुधवार को मतगणना के अंतिम दौर का प्रशिक्षण संपन्न हो गया. इसमें 42 स्लाइड, दो वीडियो क्लिप एवं इवीएम मशीन की मदद से मतगणना कर्मियों एवं मतगणना सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया. मतगणना कर्मियों में अधिकांश बैंक के कर्मचारी हैं. जबकि सहायकों में मास्टर ट्रेनर हैं. प्रशिक्षण देने वालों में मास्टर ट्रेनर दिलीप कुमार कर्ण एवं राजकुमार वर्मा शामिल थे. प्रशिक्षण करीब 140 कर्मियों को दिया गया.

परिणाम कल सुबह नौ बजे से आने लगेगा : अपर समाहर्ता मनोज कुमार ने बताया कि मतगणना 29 मई को होगी और पहला परिणाम नौ बजे सुबह आ जायेगा. पहला राउंड में वार्ड संख्या 1,9,17,25,33,41 और 49 का रिजल्ट आयेगा. उन्होंने बताया कि इसके बाद हर एक घंटे पर सातों निर्वाची पदाधिकारी के यहां से सात-सात वार्ड का रिजल्ट आता रहेगा. बताया कि मेयर का दिन के एक बजे तक स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. उन्होंने बताया कि मेयर के लिए मतगणना माइनिंग इंस्टीच्यूट में होगी, जबकि पार्षद की पॉलिटेक्निक में होगी. मेयर के लिए ऊपर 22 एवं नीचे के तल्ला में कुल 22 टेबल रहेंगे.दोनों हॉल में मतगणना होगा. इसी तरह पार्षद के लिए अलग से टेबल लगाया गया है.
मतदान का प्रतिशत 50.58 : डीसी ने बताया कि कल हुए मतदान के बाद अनुमानत: 53 फीसदी मतदान होने की बात थी. लेकिन बाद में प्रेजाइ¨डग पदाधिकारियों से मिलान करने पर यह आंकड़ा 50.56 होता है.

Next Article

Exit mobile version