एलबी के भाई कुंभनाथ व सांसद के भतीजे भिड़े

धनबाद/झरिया/बस्ताकोला: 100 करोड़ से अधिक की ब्लैक मनी को लेकर सुर्खियों में आये ठेकेदार एलबी सिंह के भाई कुंभनाथ सिंह और निवर्तमान पार्षद राजकुमारी देवी के पुत्र अभिषेक सिंह उर्फ ढोलक सिंह के बीच बुधवार की शाम भिड़ंत हो गयी. धनबाद-झरिया मुख्य सड़क पर फिल्मी स्टाइल में हंगामा, मारपीट और अपहरण का प्रयास होता रहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 9:11 AM
धनबाद/झरिया/बस्ताकोला: 100 करोड़ से अधिक की ब्लैक मनी को लेकर सुर्खियों में आये ठेकेदार एलबी सिंह के भाई कुंभनाथ सिंह और निवर्तमान पार्षद राजकुमारी देवी के पुत्र अभिषेक सिंह उर्फ ढोलक सिंह के बीच बुधवार की शाम भिड़ंत हो गयी. धनबाद-झरिया मुख्य सड़क पर फिल्मी स्टाइल में हंगामा, मारपीट और अपहरण का प्रयास होता रहा. भगतडीह मोड़ पर हुई झड़प में अभिषेक सिंह और स्थानीय एक व्यक्ति मो सलीम उर्फ पप्पू को गंभीर चोटें आयीं.

वहीं कुंभनाथ सिंह की स्कॉर्पियो (जेएच 10 एक्यू 2500) की चपेट में आने से स्थानीय महिला रेखा देवी घायल हो गयी. भागने के क्रम में कुंभनाथ का एक साथी विक्की श्रीवास्तव पकड़ा गया. वह अपने आपको कोर्ट का पेशकार बता रहा था. धनसार निवासी अभिषेक सांसद पीएन सिंह का भतीजा है.

क्या है मामला : अभिषेक कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वह शाम छह बजे धोबाटांड़ में एक होटल के पास भीड़ लगी थी. वहां पर एलबी सिंह का भाई कुंभनाथ सिंह, झरिया बकरहट्टा निवासी सुनील यादव व अन्य 20-25 लोग खड़े थे. उसने जब मामले को लेकर पूछताछ की तो सुनील सिंह ने पिस्तौल निकाल कर उसकी कनपट्टी में सटा दी और खींचकर गाड़ी में बैठा लिया. गाड़ी झरिया की तरफ भागने लगी. इस दौरान उसी गाड़ी में बैठे कुंभनाथ, सुनील सिंह व अन्य चार लोग बेस बॉल, डंडा व पिस्तौल की बट से उस पर प्रहार करने लगे. इधर, गाड़ी में बैठाये जाने के दौरान अभिषेक के साथी स्कॉर्पियो का लगातार पीछा कर रहे थे. तेज भागने में भगतडीह के पास स्कोर्पियों ने एक महिला रेखा देवी को धक्का मार दिया. आस पास के लोग पहुंच गये. तब तक अभिषेक के साथी बाइक से जुट गये.

Next Article

Exit mobile version