डाका व बाइक चोरी में पकड़ा गया गदर

धनबाद: बाइक चोरी, डकैती, लूट व अन्य कई मामलों में आरोपित बलियापुर ओड़भिठा निवासी स्व. नारायण महतो का पुत्र उमेश महतो उर्फ गदर बुधवार को गोविंदपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने उसके पास से लूटे गये मोबाइल फोन, सीम व मास्टर कीबरामद की है. पूछताछ के दौरान उसने कई राज खोले है. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 8:29 AM
धनबाद: बाइक चोरी, डकैती, लूट व अन्य कई मामलों में आरोपित बलियापुर ओड़भिठा निवासी स्व. नारायण महतो का पुत्र उमेश महतो उर्फ गदर बुधवार को गोविंदपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने उसके पास से लूटे गये मोबाइल फोन, सीम व मास्टर कीबरामद की है. पूछताछ के दौरान उसने कई राज खोले है.

यह जानकारी गुरुवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी टू मुकेश कुमार महतो ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस इसके पहले भी उसके एक साथी विजय महतो को बलियापुर थाना क्षेत्र के गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापे जारी हैं. गोविंदपुर इंस्पेक्टर प्रेम रंजन शर्मा व अन्य पुलिस बल ने इसकी गिरफ्तारी की है.

बाइक चोरी में माहिर है गदर : डीएसपी श्री महतो ने बताया कि गदर बाइक चोरी में माहिर है. वह अब तक जिले के विभिन्न इलाकों से 200 से 250 बाइक की चोरी कर चुका है. वह अपने साथ एक दर्जन से ज्यादा मास्टर की लेकर चलता है. गदर ने पुलिस को बताया कि चोरी करने के बाद यह बाइक को टुंडी के लोधरिया पुल के समीप छिपा देता था. जामताड़ा के नारायणपुर निवासी लोधा मियां को फोन कर बाइक की जानकारी देता था. उसके लोग वहां पहुंच कर बाइक ले जाते थे. एक बाइक के एवज में गदर को नौ हजार रुपये मिलते थे. बाइक चोरी में उसके साथी विजय महतो व कुछ अन्य युवक थे.
डकैती व चोरी का दिया बयान
पूछताछ के दौरान उमेश उर्फ गदर ने पुलिस को बताया कि 10 साल पहले वह मजदूरी कर परिवार चलाता था. इस दौरान सुदामडीह थाना निवासी सुरेश सिंह से पहचान हुई. उसके साथ मिलकर वह बाइक चोरी करने लगा. चोरी के आरोप में जेल भी गया. जेल में कई बदमाशों से उसकी दोस्ती हुई. जेल से निकलने के बाद अपना गैंग बना कर बाइक चोरी व अन्य अपराध करने लगा. इधर कुछ दिन पहले उसने विजय कुमार महतो के साथ मिलकर पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनायी. इस काम में विजय के एक रिश्तेदार धांगी बस्ती नवासी मनोज महतो, जो गोविंदपुर टुंडी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप में काम करता था, को भी शामिल किया. उसने सारी जानकारी मुहैया करायी. योजना तैयार कर मनोज, विजय,भूली का छोटू पासवान, पप्पू शर्मा एवं दो अन्य लोग अपने लोगों के साथ उसने उक्त पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद चासनाला में बी टाइप कॉलोनी में डकैती की. उसके गिरोह ने गोविंदपुर कांड्रा जीटी रोड पर बंगाली ट्रांसपोर्टर के घर से नगदी समेत आभूषण लूटा, वहीं गंगा कॉलोनी, लाल बंगला गोविंदपुर में भी अपने सहयोगियों के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम दिया.

Next Article

Exit mobile version