पेट्रोल पंप डाकाकांड के दो अपराधी पकड़ाये
धनबाद. झारखंड व बंगाल में अपराध को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को बलियापुर व पाथरडीह पुलिस ने शनिवार की रात को बलियापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. सुरेश कर्मकार को सांवलापुर से गिरफ्तार किया, फिर उसी की निशानदेही पर विजय महतो उर्फ हरिबोल को गिरफ्तार किया गया. दोनों डकैती, लूट व मोटरसाइकिल […]
धनबाद. झारखंड व बंगाल में अपराध को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को बलियापुर व पाथरडीह पुलिस ने शनिवार की रात को बलियापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. सुरेश कर्मकार को सांवलापुर से गिरफ्तार किया, फिर उसी की निशानदेही पर विजय महतो उर्फ हरिबोल को गिरफ्तार किया गया. दोनों डकैती, लूट व मोटरसाइकिल चोरी जैसी की घटनाओं में संलिप्त हैं.
चार माह में इन दोनों ने दर्जनों घटनाओं को अंजाम दिया. चासनाला बी टाइप स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में सेल अधिकारी दीपक कुमार के घर में इस साल 20 मार्च को डकैती इन्हीं लोगों ने की थी. गोविंदपुर पेट्रोल पंप की डकैती में इनकी ही संलिप्तता थी.
एसपी राकेश बंसल ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बलियापुर व पाथरडीह पुलिस के संयुक्त छापामारी में इनको गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से उक्त कांड में लूटे गये सामान भी बरामद किये गये हैं. चार मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. उनमें दो चोरी की है. शेष दो का सत्यापन किया जा रहा है. गैंग के उमेश महतो को पहले ही पकड़ा जा चुका है. पकड़े गये अपराधियों में एक चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला सुरेश कर्मकार व दूसरा पाथरडीह थाना क्षेत्र का विजय महतो है.