धनबाद: गोविंदपुर- साहेबगंज पथ के भू-अजर्न में गोविंदपुर प्रखंड कुम्हारडीह, पथुरिया एवं लहरडीह आदि मौजा के भू-धारियों को 30 सितंबर को मुआवजा दिया जायेगा.
इस दिन जिला भू-अजर्न पदाधिकारी, गोविंदपुर सीओ के साथ भू-धारियों के साथ वार्ता करेंगे. ये निर्देश डीसी ने दिये. वह समाहरणालय में बुधवार को भू-अजर्न मामलों की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने इस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के भू-अजर्न कार्य में तेजी लाने के लिए जेआरडीए के पैनल में शामिल अमीनों की सेवा लेने का भी निर्देश दिया.
उन्होंने मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए भू-अजर्न पदाधिकारी को संबंधित एजेंसियों के साथ प्रत्येक शनिवार को समन्वय बैठक करने को कहा. साथ ही लंबे समय से लंबित भू अजर्न के उन मामलों में कोई कार्यवाही नहीं करने वाली एजेंसियों को 15 दिनों का नोटिस देकर संचिका रद करने की कार्रवाई का निर्देश दिया. कहा कि झरिया पुनर्वास के लिए जेआरडीए द्वारा अजिर्त भूमि पर सबसे पहले प्रस्तावित निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाना चाहिए. डीसी ने राजस्व, नीलामपत्र वाद की भी बैठक की.