आज विधायक बनायेंगे अटल ज्योति की सूची
धनबाद. अटल ग्राम ज्योति योजना के लिए ऊर्जा विभाग के पदाधिकारी सोमवार से अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों से मिलेंगे और लाभुक गांवों की सूची बनायेंगे. सभी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता ने अपने क्षेत्र के सहायक अभियंताओं को निर्देश दिया है कि वे सोमवार को ही जाकर सूची तैयार करें ताकि वहां के लोगों को बिजली […]
धनबाद. अटल ग्राम ज्योति योजना के लिए ऊर्जा विभाग के पदाधिकारी सोमवार से अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों से मिलेंगे और लाभुक गांवों की सूची बनायेंगे. सभी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता ने अपने क्षेत्र के सहायक अभियंताओं को निर्देश दिया है कि वे सोमवार को ही जाकर सूची तैयार करें ताकि वहां के लोगों को बिजली दी जा सके.
बरवाअड्डा के सहायक अभियंता आरके श्रीवास्तव ने बताया कि कल वह सिंदरी के विधायक फूलचंद मंडल से मिल कर ऐसे गांवों की सूची तैयार करेंगे, जहां इस योजना को धरातल पर उतारा जाना है. इधर, ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक धनेश झा ने बताया कि सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र के विधायकों के साथ मिलकर सूची तैयार करें.
किसका होगा चयन: योजना के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 30 गांवों एवं उन प्रत्येक गांव के 50 एपीएल लाभुकों का चयन कर उन्हें नि:शुल्क विद्युत संयोग देना है. हर गांव अलग-अलग पंचायत का हो. प्राथमिकता पंचायत के सुदूर गांव को मिले. चयनित गांव हरिजन/ आदिवासी बहुल होना चाहिए. इसी तरह एक दूसरी योजना तिलका मांझी योजना की ग्रामीण कृषि पंप योजना के तहत हर ग्राम में 25 कृषि पंपों, जिनमें 60 फीसदी बीपीएल एवं 40 फीसदी एपीएल कृषकों का चयन किया जाना है. वैसे गांव का चयन करना है, जहां राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से विद्युतीकरण हुआ हो. वहां सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो.