13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद क्लब: ओपी अग्रवाल, एवी फिलिप, जीतेंद्र जीते पूर्वे गुट का दबदबा

धनबाद: गहमागहमी के बीच धनबाद क्लब के तीन पदाधिकारियों के लिए रविवार को हुए चुनाव में डॉ ओम प्रकाश अग्रवाल वरीय उपाध्यक्ष, जीतेंद्र गुटगुटिया संयुक्त सचिव एवं एवी फिलिप कोषाध्यक्ष चुने गये. कुल 590 सदस्यों में 423 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. इसमें दो वोट अवैध करार कर दिया गया. इस तरह नयी […]

धनबाद: गहमागहमी के बीच धनबाद क्लब के तीन पदाधिकारियों के लिए रविवार को हुए चुनाव में डॉ ओम प्रकाश अग्रवाल वरीय उपाध्यक्ष, जीतेंद्र गुटगुटिया संयुक्त सचिव एवं एवी फिलिप कोषाध्यक्ष चुने गये. कुल 590 सदस्यों में 423 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. इसमें दो वोट अवैध करार कर दिया गया.

इस तरह नयी कमेटी में सचिव डा. प्रणय पूर्वे गुट का दबदबा बरकरार रहा. दो बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चला. फिर एक घंटे के ब्रेक के बाद काउंटिंग शुरू हुई. साढ़े सात बजे परिणाम आ गया. चुनाव पदाधिकारी जिला भू अजर्न पदाधिकारी एनवी प्रभाकर थे.

श्री प्रभाकर ने बताया कि डॉ अग्रवाल को 220 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी वाइएन नरूला को 199 मत मिले. 21 मतों से अग्रवाल विजयी हुए. इसी तरह संयुक्त सचिव के लिए जितेंद्र गुटगुटिया को 251 मत व उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी किशन कुमार डोकानिया को 165 मत मिले. 86 मतों से श्री गुटगुटिया विजयी हुए. कोषाध्यक्ष के लिए एवी फिलिप को 241 मत और विशाल कक्कर को 174 मत मिले. श्री फिलिप ने श्री कक्कर को 67 मतों से पराजित किया.

दिन भर लगे रहे प्रत्याशी: चुनाव को लेकर दिन भर गहमागहमी का माहौल रहा. प्रत्याशी सदस्यों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे. मौके पर चेतन गोयनका, नीतेश शाहाबादी, रजत कुमार, एसके सिन्हा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. मालूम हो कि सचिव पद के लिए डॉ प्रणय पूर्वे, उपाध्यक्ष पद के लिए नीतेश शाहाबादी, कार्यकारिणी के सदस्यों में अमरेश सिंह, नीलेश कुमार गुप्ता, पंकज खन्ना, राहुल गोयल, रूपेश कुमार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं. चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने में श्री प्रभाकर का सहयोग डॉ एसके गुलाटी, रजत कुमार, डॉ वीके सिन्हा, अमित चक्रवर्ती, राजन गंगोत्र, राजेश पारकरिया सहित अन्य सदस्यों ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें