बेलधौड़ा के 46 परिवार शिफ्ट होंगे करमाटांड़
समझौता वार्ता
घनुडीह. विस्थापन के मुद्दे को लेकर सोमवार को साउथ तिसरा बेल धौडा के दर्जनों लोगों ने सोमवार को नॉर्थ तिसरा परियोजना कार्यालय पहुंच कर परियोजना पदाधिकारी एस सिन्हा का घेराव किया. इसके बाद प्रबंधन व ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई. वार्ता के दौरान पुनर्वास को लेकर खूब हंगामा हुआ. चार घंटे तक चली वार्ता में तय हुआ कि बेलधौड़ा के 46 लोगों को करमाटांड़ में आवास देकर बसाया जायेगा, तब जाकर मामला शांत हुआ. ग्रामीणो का नेतृत्व कर रहे जमसं नेता संजीत सिंह ने एनटी-एसटी जीनागोड़ा के पीओ से कहा कि साउथ तिसरा वर्कशॉप के समीप ओबी डंपिंग की जा रही है. इससे बड़े बड़े पत्थर बेल धौडा के लोगों के घरों तक आ जा रहा है. इससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है. इसलिए पहले पुनर्वासित करें, तब ओबी डंपिंग का काम किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है