सीनियर डीसीएम ने किया निरीक्षण
धनबाद: रेल उपभोक्ता पखवारा के तहत वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक दयानंद ने सोमवार को धनबाद स्टेशन पर दो ट्रेनों का निरीक्षण किया. बोगियां तथा शौचालय के हालात का जायजा लिया. यात्रियों से समस्याएं पूछी और मोबाइल में तसवीरें कैद की. आज सुबह दस बजे के करीब सीनियर डीसीएम अधिकारियों के साथ धनबाद स्टेशन पहुंचे. वहां […]
धनबाद: रेल उपभोक्ता पखवारा के तहत वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक दयानंद ने सोमवार को धनबाद स्टेशन पर दो ट्रेनों का निरीक्षण किया. बोगियां तथा शौचालय के हालात का जायजा लिया. यात्रियों से समस्याएं पूछी और मोबाइल में तसवीरें कैद की. आज सुबह दस बजे के करीब सीनियर डीसीएम अधिकारियों के साथ धनबाद स्टेशन पहुंचे. वहां एलेप्पी एक्सप्रेस खड़ी थी. पहले एलेप्पी एक्सप्रेस के स्लीपर कोचों का निरीक्षण किया. बोगी में मौजूद कई यात्रियों से बात कर समस्याओं की जानकारी ली. इस दौरान कुछ कोच के शौचालय भी देखा.
अधिकांश शौचालय साफ था. यात्रियों ने कहा कि चूंकि ट्रेन धनबाद से खुलती है इसलिए यहां पर शौचालय साफ है. लंबी दूरी की इस ट्रेन में मेंटेनेंस का घोर अभाव है. सीनियर डीसीएम ने ट्रेन की पेंट्री कार का भी निरीक्षण किया. कुछ खास नहीं मिला.
धनबाद-चंद्रपुरा में मिली कई गड़बड़ियां : इसके बाद सीनियर डीसीएम धनबाद-चंद्रपुरा सवारी गाड़ी का निरीक्षण किया. इस ट्रेन के बोगी नंबर 53391 का फर्श टूटा हुआ था. कई खिड़कियां भी टूटी हुई थी. यात्रियों ने कहा कि कोयला लादने के कारण बोगियों का फर्श टूट गया है. आज आप निरीक्षण करने आये हैं. इसलिए आज कोयला नहीं लादा गया है. सीनियर डीसीएम ने अपने मोबाइल से टूटे फर्श एवं खिड़कियों की तसवीरें खींचा. एक वृद्ध महिला यात्री से पूछा कि टिकट है. महिला ने कहा कभी टिकट नहीं खरीदा है. अधिकारियों ने महिला से कहा पहले टिकट खरीदें, फिर यात्रा करें.
सात दिनों में सवा 11 लाख की वसूली
सीनियर डीसीएम दयानंद ने बताया कि उपभोक्ता पखवारा के पहले सप्ताह में विशेष जांच अभियान के दौरान सवा 11 लाख रुपये की वसूली की गयी. बे-टिकट यात्रियों से दो लाख 77 हजार रुपये की वसूली की गयी. सबसे ज्यादा 320 बे-टिकट यात्री 26 मई को पकड़े गये. इसके अलावा बिना सही टिकट के यात्र कर रहे यात्रियों से भी जुर्माना वसूला गया.