विधायक ने ग्रामीणों के साथ किया सीधा संवाद
पुटकी: धनबाद विधायक राज सिन्हा ने सोमवार को मुनीडीह व आस पास के लगभग एक दर्जन गांव, टोला व मुहल्लों में बैठक कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया. विधायक करीब सात घंटा तक ग्रामीणों के साथ रहे और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. क्षेत्र के मुनीडीह बाजार, हाटमेंट कालोनी, सबलडीह, आमडीह, गरभूडीह, खटाल, शास्त्रीनगर, कारीटांड़, […]
पुटकी: धनबाद विधायक राज सिन्हा ने सोमवार को मुनीडीह व आस पास के लगभग एक दर्जन गांव, टोला व मुहल्लों में बैठक कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया. विधायक करीब सात घंटा तक ग्रामीणों के साथ रहे और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. क्षेत्र के मुनीडीह बाजार, हाटमेंट कालोनी, सबलडीह, आमडीह, गरभूडीह, खटाल, शास्त्रीनगर, कारीटांड़, दुबराजडीह, गोपीनाथडीह आदि इलाकों का उन्होंने दौरा किया. ग्रामीणों ने मुख्य रूप से पेयजल सुविधा बहाल करने, सड़क आदि की समस्याएं रखीं. विधायक ने कहा पेयजलापूर्ति समेत अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.
इसके बाद उन्होंने मुनीडीह स्थित बजरंग बली मंदिर में पूजा की. मौके पर धनबाद प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मनोज सिंह, रवि सिन्हा, भानूप्रताप महतो, कालीचरण महतो, मुखिया संजय महतो, उपमुखिया विनोद सिंह, राजीव महतो, विकास मिश्र, रमेश सिंह, रामरोहित गोराई, रतन चौहान, संजीवन चौहान, पशुपति सिंह आदि थे.