टुंडी के लिए बीसीसीएल ने खोला पिटारा

टुंडी: विकास कहीं भी हो सकता है. उसे कहीं भी पहुंचाया जा सकता है लेकिन प्रकृति के अनुपम देन को कहीं नहीं पहुंचाया जा सकता. टुंडी को प्रकृति ने अनुपम सौंदर्य से नवाजा है. टुंडी का नाम सुना था, आज आने का मौका मिला. इससे बेहद खुश हूं. उक्त बातें गुरुवार को बीसीसीएल के कार्मिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2013 10:26 AM

टुंडी: विकास कहीं भी हो सकता है. उसे कहीं भी पहुंचाया जा सकता है लेकिन प्रकृति के अनुपम देन को कहीं नहीं पहुंचाया जा सकता. टुंडी को प्रकृति ने अनुपम सौंदर्य से नवाजा है. टुंडी का नाम सुना था, आज आने का मौका मिला. इससे बेहद खुश हूं. उक्त बातें गुरुवार को बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक पीइ कच्छप ने शिबू सोरेन इंटर कॉलेज के ऊपरी तल के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कॉलेज के विकास के लिए कई घोषणाएं की. कहा कि बीसीसीएल ने सीएसआर योजना के तहत कॉलेज में एक हजार वर्ग फीट का हॉल, चहारदीवारी, आठ शौचालय निर्माण की स्वीकृति दी है. साथ ही 15 कंप्यूटर से लैस भवन, पुस्तकालय भवन के लिए पचास हजार, विज्ञान लेबोरेटरी को एडवांस स्वीकृति देने की भी घोषणा की. श्री कच्छप ने विधायक मथुरा प्रसाद महतो की प्रशंसा की और कहा कि यदि कॉलेज प्रबंध समिति प्रस्ताव दे तो यहां स्किल डेवलपमेंट योजना चलायी जा सकती है. बीसीसीएल इसका पूरा खर्च वहन करेगी. समारोह की अध्यक्षता विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने की.

उन्होंने क्षेत्र में समय-समय पर मलेरिया, डायरिया कैंप लगाने की मांग की. संचालन प्राचार्य (राजगंज) आरपी मिश्र ने किया. समारोह को केडी शर्मा, देवीशरण सिन्हा, बीडीओ सुरेंद्र कुमार, अशोक सरकार (निदेशक टेक्निकल), डॉ वाल्मीकि कुमार, सांसद प्रतिनिधि विदेश कुमार, गोपाल, पांडेय, एरिया छह के जीएम एके सिंह, धानो सोरेन, रमेश टुडू ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के प्राचार्य श्याम सुंदर पांडेय ने किया.

Next Article

Exit mobile version