बैंक मोड़ चेंबर चुनाव में घमसान के आसार

धनबाद: बैंक मोड़ चेंबर की 22 सितंबर की आम सभा के हंगामेदार होने के आसार हैं. अध्यक्ष व सचिव पद पर कई दावेदार हैं. एक गुट आजीवन कोषाध्यक्ष एसके चक्रवर्ती को प्रमोट कर रहा है जबकि दूसरा गुट चेतन प्रकाश गोयनका को पुन: अध्यक्ष की बागडोर सौंपना चाहता है. ओम अग्रवाल भी अध्यक्ष पद की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2013 10:27 AM

धनबाद: बैंक मोड़ चेंबर की 22 सितंबर की आम सभा के हंगामेदार होने के आसार हैं. अध्यक्ष व सचिव पद पर कई दावेदार हैं. एक गुट आजीवन कोषाध्यक्ष एसके चक्रवर्ती को प्रमोट कर रहा है जबकि दूसरा गुट चेतन प्रकाश गोयनका को पुन: अध्यक्ष की बागडोर सौंपना चाहता है. ओम अग्रवाल भी अध्यक्ष पद की दौड़ में है. सचिव पद को लेकर भी कई कयास लगाये जा रहे हैं.

प्रभात सुरोलिया का नाम जोर शोर से उछल रहा है. हालांकि सुरेंद्र अरोड़ा ने अब तक अपना पत्ता नहीं खोला है. उनका एक ही राग है जो आम सभा तय करेगी, वह मान्य होगा. हालांकि बैंक मोड़ चेंबर के बॉयलॉज पर भी सवाल उठ रहे हैं. आम सभा में कई और मुद्दे पर गरमा-गरम बहस होने की भी संभावना है.

चेंबर सूत्रों की मानें तो चेंबर संस्थापक मास्टर साहब के कार्यकाल में आम सभा में निर्णय लिया गया कि सचिव पद पर मास्टर साहब व कोषाध्यक्ष पद पर एसके चक्रवर्ती आजीवन बने रहेंगे. सिर्फ अध्यक्ष पद पर चुनाव होगा. हालांकि मास्टर साहब के निधन के बाद बॉयलॉज में कोई संशोधन नहीं हुआ और न ही आम सभा में लाया गया. अब आम सभा पर सबकी निगाहें टिकी हुई है.

Next Article

Exit mobile version