सेंट्रल प्लाजा खोलने का प्रस्ताव पास

धनबाद: जिला परिषद बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में सीइओ की सहमति नहीं रहने के बावजूद हाइकोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए सेंट्रल प्लाजा (बैंक मोड़) को खोलने का निर्णय लिया गया. तय हुआ कि दुकानें अभी खुलेंगी, लेकिन मालिकाना हक के लिए कोर्ट में मामला चलता रहेगा. बैठक की अध्यक्षता माया देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2013 10:28 AM

धनबाद: जिला परिषद बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में सीइओ की सहमति नहीं रहने के बावजूद हाइकोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए सेंट्रल प्लाजा (बैंक मोड़) को खोलने का निर्णय लिया गया. तय हुआ कि दुकानें अभी खुलेंगी, लेकिन मालिकाना हक के लिए कोर्ट में मामला चलता रहेगा. बैठक की अध्यक्षता माया देवी ने की . संचालन सीइओ दिनेश चंद्र मिश्र ने किया. पहली बार जिप की बैठक में सांसद पीएन सिंह भी मौजूद थे. बैठक शुरू होते ही 12 एजेंडों पर चर्चा शुरू हुई. पांचवें नंबर पर सेंट्रल प्लाजा था, जिस पर चर्चा को पेंडिंग रख दिया गया.

जब सभी मुददों पर चर्चा हो गयी तो सांसद पीएन सिंह ने सेंट्रल प्लाजा का मामला उठाया. सभी सदस्यों ने इस खोलने के लिए हामी भर दी. इस पर सीइओ दिनेश चंद्रा मिश्र ने कहा कि अभी यह मामला चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को ले जाया जायेगा. सचिव का इतना कहना था कि उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो आपे से बाहर हो गये और क हा कि जब यही करना था तो इसे एजेंडा में क्यों रखा गया. इसके बाद सचिव बैकफुट पर आये ओर उन्होंने भी ओके कर दिया.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सेंट्रल प्लाजा खोलने के बाद राज कमल मैंशन और टेक्सटाइल मार्केट भी खोलना पड़ सकता है. इस पर संतोष महतो ने कहा कि उनके पक्ष में भी कोर्ट का फैसला आयेगा तो देखा जायेगा. अभी जो आदेश आया है, उसका अनुपालन करने के साथ – साथ दो सौ दुकानदारों के बारे में भी हमें सोचना चाहिए. सांसद ने बाकी दुकानों के मामले में भी बीच का रास्ता निकालने का आग्रह किया.

Next Article

Exit mobile version