ट्रेन से कट कर चिकित्सक की मौत

धनबाद: सेंट्रल अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के पूर्व सीएमओ डॉ अशोक कुमार सिन्हा (62 साल) की मौत धनबाद स्टेशन में ट्रेन की चपेट में आने से मंगलवार को हो गयी. डॉ सिन्हा के दोनों पैर कट जाने से घटनास्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. डॉ सिन्हा की मौत की खबर पा कर चिकित्सा जगह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 8:29 AM
धनबाद: सेंट्रल अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के पूर्व सीएमओ डॉ अशोक कुमार सिन्हा (62 साल) की मौत धनबाद स्टेशन में ट्रेन की चपेट में आने से मंगलवार को हो गयी. डॉ सिन्हा के दोनों पैर कट जाने से घटनास्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. डॉ सिन्हा की मौत की खबर पा कर चिकित्सा जगह मर्माहत है.

आइएमए सहित अन्य चिकित्सकों ने शोक व्यक्त किया है. बताया जाता है कि डॉ सिन्हा को पटना जाना था. गोमो में वह पुरुषोत्तम से पटना जाना चाह रहे थे. इस बीच पूर्वाह्न 8.40 पर रांची बैद्यनाथ धाम एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर पहुंची. उन्होंने इस ट्रेन से गोमो फिर वहां से पुरुषोत्तम से पटना जाने का मन बनाया. इतने में ट्रेन खुल गयी, चलती ट्रेन पर डॉ सिन्हा चढ़ने लगे, इस दौरान वह ट्रैक पर आ गये. इससे उनके पैर कट गये और उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना उनके परिचित हाउसिंग कॉलोनी निवासी मित्र अभिषेक प्रताप सिंह को मिली. उन्होंने पार्षद अशोक पाल को फोन किया और घटनास्थल पहुंचे. वहां मृत शरीर की कागजी प्रक्रिया करवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. डॉ सिन्हा का पैतृक गांव मोकामा के मुल्दियार टोला है.

देर शाम रामगढ़ से डॉ सिन्हा की बहन व बहनोई शव को मोकामा के लिए लेकर चले गये. डॉ सिन्हा के दो पुत्र व एक पुत्री हैं. बड़ा बेटा दिल्ली में नौकरी करता है. वहीं छोटा बेटा मुंबई से एमबीए कर रहा है. पुत्री रुनू अपने पति के साथ हैदराबाद में रहती है. परिजनों में शोक की लहर है.
चार मार्च को पत्नी को हुआ था निधन
डॉ अशोक कुमार सिन्हा की पत्नी अनु कुमारी की मौत कैंसर से चार मार्च को हो गयी थी. वह बीएसएस गल्र्स हाइस्कूल में प्राचार्य थी. पत्नी अनु कुमारी की मौत से भी वे काफी मर्माहत थे. डॉ सिन्हा धनबाद के हीरापुर स्थित माधव अपार्टमेंट में रहते थे.

Next Article

Exit mobile version