जलापूर्ति को निगम ने दिये 10 लाख

धनबाद: प्रभात खबर में मंगलवार के अंक में यह समाचार छपने के बाद कि एक दिन का पानी शेष है तोपचांची झील में, नगर निगम ने उचित पहल की है. इससे प्रभावित क्षेत्र कतरास क्षेत्र में पानी की किल्लत को देखते हुए मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के मंगलवार को नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह को कतरास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 8:30 AM
धनबाद: प्रभात खबर में मंगलवार के अंक में यह समाचार छपने के बाद कि एक दिन का पानी शेष है तोपचांची झील में, नगर निगम ने उचित पहल की है.

इससे प्रभावित क्षेत्र कतरास क्षेत्र में पानी की किल्लत को देखते हुए मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के मंगलवार को नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह को कतरास के लिए राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को नगर आयुक्त ने 10 लाख रुपये का चेक दिया. पेयजल विभाग को कहा गया कि गरमी में लोगों को किसी भी हालत में पानी की दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

जहां कहीं भी पानी की जरूरत हो, वहां पानी की आपूर्ति करें, और राशि की जरूरत होगी तो दी जायेगी.

तोपचांची झील पर मेयर ने डीसी, माडा एमडी एवं डेको कंपनी से बात की इधर, तोपचांची झील में पानी न सूखे, इसके लिए भी मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने मंगलवार को उपायुक्त कृपानंद झा, माडा एमडी अनिल पांडेय एवं डेको कंपनी के प्रमुख मनोज अग्रवाल से बातचीत की. मेयर ने बताया कि डीसी एवं एमडी से उन्होंने इसके लिए रास्ता निकालने का आग्रह किया और डेको कंपनी से तोपचांची झील को गहरा करने में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version