हंगामा के बाद संबंधित चेक जमा करने पर अकाउंट में वेतन चला गया. प्रभारी प्राचार्य डॉ मीना श्रीवास्तव ने कर्मियों के सामने अकाउंटेंट को बुला कर उसकी जम कर क्लास ली कि अकाउंट की सही जानकारी उन्हें क्यों दी गयी. उन्होंने बताया कि कॉलेज की राशि बैंक में फिक्स पड़ी है. अगर सूचना मिल जाती तो पहले ही फिक्स तोड़ कर समस्या का समाधान कर देती. उन्होंने कर्मियों को भी फटकार लगायी कि वेतन में जरा विलंब हुई नहीं कि हंगामा शुरू कर दिया, जबकि काम से भागे-भागे फिरते हैं.
Advertisement
वेतन रुकने पर प्राचार्य का घेराव
धनबाद. अकाउंट में वेतन नहीं आने पर बुधवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के कर्मियों ने प्रभारी प्राचार्य का चेंबर का घेराव कर दिया. कर्मियों का आरोप था कि उनके वेतन की राशि अन्य मद में खर्च कर देने से यह स्थिति आयी है, जो कि घोर आपत्तिजनक है. क्यों आयी यह स्थिति : हाल में […]
धनबाद. अकाउंट में वेतन नहीं आने पर बुधवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के कर्मियों ने प्रभारी प्राचार्य का चेंबर का घेराव कर दिया. कर्मियों का आरोप था कि उनके वेतन की राशि अन्य मद में खर्च कर देने से यह स्थिति आयी है, जो कि घोर आपत्तिजनक है.
क्यों आयी यह स्थिति : हाल में नैक एक्रिडिटेशन के काम को लेकर काफी राशि कॉलेज के बी अकाउंट से खर्च की जा चुकी है. पंद्रह दिन पहले बीएड सेल के कर्मियों का दो माह का बकाया वेतन भुगतान भी इसी फंड से किया गया. बावजूद इसके एक जून को विवि से वेतन का चेक आ चुका था. दो जून को छुट्टी थी, जबकि तीन जून को अकाउंटेंट ने बिना प्राचार्य की सहमति के ही कर्मियों का वेतन कॉलेज अकाउंट में राशि कम रहने की स्थिति में छोड़ दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement