‘बिना स्थानीय नीति के बहाली का विरोध होगा’
बरवाअड्डा़: झारखंड राज्य वर्षो संघर्ष के बाद बना. जिसका एकमात्र उद्देश्य था यहां आदिवासियों, पिछड़ों एवं स्थानीय लोगों का विकास करना. लेकिन राज्य में भाजपा सरकार बिना स्थानीय नीति लागू किये बहाली प्रक्रिया शुरू कर रही है. जिससे यहां के पढ़े-लिखे बेरोजगारों का हक मारा जायेगा़ उक्त बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने बुधवार को […]
बरवाअड्डा़: झारखंड राज्य वर्षो संघर्ष के बाद बना. जिसका एकमात्र उद्देश्य था यहां आदिवासियों, पिछड़ों एवं स्थानीय लोगों का विकास करना. लेकिन राज्य में भाजपा सरकार बिना स्थानीय नीति लागू किये बहाली प्रक्रिया शुरू कर रही है. जिससे यहां के पढ़े-लिखे बेरोजगारों का हक मारा जायेगा़ उक्त बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने बुधवार को रांची से दुमका जाने के क्रम में बरवाअड्डा स्थित अपना ढाबा में पत्रकारों से कहीं.
कहा कि यदि बिना स्थानीय नीति लागू किये बिना बहाली होती है, तो झामुमो जोरदार तरीके से इसका विरोध करेगा़ उन्होंने कहा कि राज्य में प्रशासन नाम की चीज नहीं है़, जिसका परिणाम है हजारीबाग कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े गोली चला कर हत्या करना़ रघुवर सरकार सिर्फ घोषणा कर रही है.
धरातल में कुछ काम नहीं दिख रहा है़ सरकार ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग चला रही है़ भाजपा सरकार सिर्फ घोषणा सरकार बन कर रह गयी है़ श्री सोरेन के साथ झामुमो के केंद्रीय सदस्य दुर्योधन चौधरी, जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, पवन महतो, इसलाम अंसारी आदि भी थ़े.