तत्काल स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू
धनबाद. सियालदह से आनंद विहार (नयी दिल्ली) के लिए तत्काल सुपर फास्ट एसी ट्रेन धनबाद होकर गुजरेगी. गरमी की छुट्टी मनाने जा रहे यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा. ट्रेन चार दिन अप व चार दिन डाउन में धनबाद आयेगी. ट्रेन (02265) सियालदाह से 6,13,20 व 27 जून को दोपहर 3.20 बजे खुलेगी जो धनबाद स्टेशन […]
धनबाद. सियालदह से आनंद विहार (नयी दिल्ली) के लिए तत्काल सुपर फास्ट एसी ट्रेन धनबाद होकर गुजरेगी. गरमी की छुट्टी मनाने जा रहे यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा. ट्रेन चार दिन अप व चार दिन डाउन में धनबाद आयेगी.
ट्रेन (02265) सियालदाह से 6,13,20 व 27 जून को दोपहर 3.20 बजे खुलेगी जो धनबाद स्टेशन पर शाम 7.05 बजे व अगले दिन आनंद विहार स्टेशन पर दोपहर 1.45 बजे पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या (02266) आनंद विहार से 7, 14, 21 व 28 जून को शाम 6.45 बजे सियालदाह के लिए रवाना होगी जो दोपहर 12.08 मिनट पर धनबाद स्टेशन होते हुए शाम 4.40 बजे सियालदह पहुंचेगी. ट्रेन में तीन एसी टू टेयर व 10 एसी थ्री टेयर बोगी होगा. ट्रेन सियालदह, धनबाद, गया, मुगलसराय, इलाहाबाद, कानपुर होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी. इस ट्रेन की बुकिंग बुधवार से शुरू कर दी गयी है.