टॉल प्लाजा में टैक्स विवाद पर वार्ता बेनतीजा

धनबाद : मैथन टॉल प्लाजा में टैक्स को ले कर चल रहे विवाद को लेकर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल एवं एसडीओ के बीच वार्ता बेनतीजा रही. शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव के साथ भाजपा नेताओं और ट्रांसपोर्टरों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई. ट्रक का टॉल टैक्स 60 से बढ़ा कर 85 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 8:55 AM
धनबाद : मैथन टॉल प्लाजा में टैक्स को ले कर चल रहे विवाद को लेकर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल एवं एसडीओ के बीच वार्ता बेनतीजा रही. शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव के साथ भाजपा नेताओं और ट्रांसपोर्टरों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई.
ट्रक का टॉल टैक्स 60 से बढ़ा कर 85 रुपये करने का विरोध किया गया. भाजपा नेताओं ने इस मामले पर डीसी के यहां सांसद की मौजूदगी में वार्ता कराने की मांग की. वार्ता में भाजपा की ओर से संजीव पांडेय, राजू जिंदल, अमर साव, मनोज पांडेय, कल्याण सिंह, निरंजन अग्रवाल, पंकज सिंह, बबलू अग्रवाल, नरेश झा सहित कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version