धनबाद. झारखंड प्रदेश शिक्षा मित्र/पारा शिक्षक संघ की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम त्रहिमाम संदेश भेजा गया है. राज्य प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को संघ भवन में बैठक हुई.
बैठक में आंदोलन की रणनीति बनायी गयी एवं प्रधानमंत्री के नाम संदेश लिखा गया. इसके बाद रणधीर वर्मा चौक पर पारा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रधानमंत्री के नाम का संदेश पत्र पढ़ कर सुनाया. मौके पर अभिलाषा झा, प्रदीप मंडल, चंदन मोदक, आलोक बनर्जी, दिनेश तिवारी, पतित पावन, कार्तिक रवानी आदि मौजूद थे.