दस लाख वोटर कर सकेंगे मतदान

धनबाद: नवंबर-दिसंबर में होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी जोरों पर है. इस बार के चुनाव में दस लाख मतदाता वोट दे सकेंगे. जिला पंचायती राज पदाधिकारी शेखर वर्मा ने बताया कि शनिवार को सभी बीडीओ को मतदाता सूची दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि डीसी ने सभी बीडीओ को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 7:49 AM
धनबाद: नवंबर-दिसंबर में होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी जोरों पर है. इस बार के चुनाव में दस लाख मतदाता वोट दे सकेंगे. जिला पंचायती राज पदाधिकारी शेखर वर्मा ने बताया कि शनिवार को सभी बीडीओ को मतदाता सूची दे दी गयी है.

उन्होंने बताया कि डीसी ने सभी बीडीओ को मतदान केंद्र का चयन करने से लेकर आरक्षण में पूरी पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया है. बताया कि सभी बीडीओ को आठ जून तक आरक्षण सूची बनाकर जिला मुख्यालय को सौंप देने को कहा गया है. उसके बाद 15 जून को आयोग के यहां सूची जांच के लिए जायेगी और 20 जून को गजट का प्रकाशन कर दिया जायेगा. निर्वाचन क्षेत्र का गठन हो चुका है पिछड़ा वर्ग की संख्या भी निश्चित की जा चुकी है. पिछड़ा वर्ग की संख्या लगभग 6 लाख, 83 हजार है.

डीसी, एसपी 20 को जायेंगे रांची : पंचायत चुनाव को लेकर धनबाद सहित राज्य भर के डीसी, एसपी को रांची बैठक में बुलाया गया है. उस दिन चुनाव पर विस्तृत चर्चा की जायेगी. इधर जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि इस चुनाव में अनुमानत: सात करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है. इसके लिए पहली किस्त दो करोड़, 68 लाख रुपये कल ही मिले हैं.
किन पदों का होना है चुनाव
जिला परिषद सदस्य – 29, पंचायत समिति – 295, वार्ड सदस्य -2952, मुखिया – 256. इसके लिए 2952 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे जो किसी भी लोक सभा, विधान सभा एवं निगम चुनाव से ज्यादा होंगे.
कौन लड़ सकता है चुनाव
त्रिस्तरीय चुनाव में कोई व्यक्ति जिसकी उम्र 21 वर्ष होगी, लड़ सकता है. एक व्यक्ति दो पद के लिए भी चुनाव लड़ सकता है. लेकिन एक से अधिक जगहों पर जीतने पर शपथ लेने से पहले एक पद को छोड़ना होगा. इसके अलावा जो जिस वार्ड या जिस जिप सदस्य के क्षेत्र के होंगे वहीं उस क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसा नहीं होगा कि नाम किसी वार्ड में हो और चुनाव किसी दूसरे क्षेत्र से लड़ें.
कौन कहां करेंगे नामांकन
जिला परिषद के सदस्य एडीएम स्तर के अधिकारी के यहां, पंचायत समिति के लिए एसडीओ स्तर के पदाधिकारी के यहां, मुखिया के लिए सीओ के यहां तथा वार्ड सदस्य के लिए बीडीओ के यहां नामांकन करना है.

Next Article

Exit mobile version