ऊर्जा विभाग ने चार योजनाएं शुरू की
धनबाद. ऊर्जा विभाग ने चार नयी योजनाएं शुरू की हें. इनमें दो केंद्र प्रायोजित है, जबकि दो राज्य सरकार की है. अधीक्षण अभियंता विनय कुमार ने बताया कि केंद्र की इंटिग्रेटेड डेवलपमेंट योजना के तहत शहर के सभी जजर्र तार को बदलने से लेकर विभाग के आधुनिकीकरण के इंतजाम करने हैं. दीन दयाल ज्योति योजना […]
धनबाद. ऊर्जा विभाग ने चार नयी योजनाएं शुरू की हें. इनमें दो केंद्र प्रायोजित है, जबकि दो राज्य सरकार की है. अधीक्षण अभियंता विनय कुमार ने बताया कि केंद्र की इंटिग्रेटेड डेवलपमेंट योजना के तहत शहर के सभी जजर्र तार को बदलने से लेकर विभाग के आधुनिकीकरण के इंतजाम करने हैं. दीन दयाल ज्योति योजना के तहत घर-घर तक बिजली पहुंचाने की योजना है. दोनों ही योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार राशि दे रही है.
जबकि दो अन्य योजनाएं अटल ज्योति योजना एवं तिलका मांझी ग्रामीण जलापूर्ति योजना गांवों के लिए है. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के वैसे एपीएल परिवार, जिनकी आय कम है, उन्हें मुफ्त में बिजली देनी है. इसके लिए विधायक की अनुशंसा जरूरी है. एपीएल परिवार को ही पंप सेट देना है.
वैसे गांव जो हरिजन एवं आदिवासी बहुल हों, उसे प्राथमिकता देनी है. जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हे, वैसे लोगों को भी प्राथमिकता देनी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए विधायकों के साथ स्थानीय ऊर्जा विभाग के पदाधिकारी सूची बनाने का काम करना शुरू कर दिया है. जल्द ही चारों योजनाएं सरजमीन पर उतारी जायेगी.