आंदोलन के लिए तैयार रहें: बाबूलाल
धनबाद: ढोकरा में आयोजित विस्थापित महापंचायत के दूसरे दिन रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री-सह-जेवीएम अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ग्रामीणों को संबोधित किया और आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा. उन्होंने कहा कि वह विस्थापितों की मांग को लेकर सीएम से मिलेंगे और उनकी बातों को रखेंगे. इस दौरान विधायक प्रदीप यादव, जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा, रमेश […]
धनबाद: ढोकरा में आयोजित विस्थापित महापंचायत के दूसरे दिन रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री-सह-जेवीएम अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ग्रामीणों को संबोधित किया और आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा. उन्होंने कहा कि वह विस्थापितों की मांग को लेकर सीएम से मिलेंगे और उनकी बातों को रखेंगे. इस दौरान विधायक प्रदीप यादव, जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा, रमेश राही सहित अन्य नेता व ग्रामीण मौजूद थे.
झरिया व आसपास में उत्खनन कर खाली पड़ी खदानों को समतल कर वहां नयी झरिया बसायी जा सकती है. लेकिन नयी झरिया बसाने के लिए गांव वालों को उजाड़ा जा रहा है. जेआरडीए निपनिया में 182 एकड़ जमीन अधिग्रहीत कर रहा है. यह कृषि योग्य जमीन है. सरकार व प्रशासन ग्रामीणों की नहीं सुन रहे हैं. लोगों ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कहा कि जमीन अधिग्रहण कर कोई उजाड़ने आता है तो ग्रामीण एकजुट होकर विरोध करें. जेआरडीए ग्रामीणों को उजाड़ने के लिए बना है. इसका कोई औचित्य नहीं है, इसे भंग किया जाना चाहिए. बाद में बाबूलाल बेलगड़िया टाउनशिप व करमाटांड़ कॉलोनी पहुंचे और विस्थापितों की समस्याएं सुनीं.