ट्रैक टूटा था, मालगाड़ी बेपटरी, रुकी रेल सेवा

धनबाद/लातेहार. धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड पर रिचुघुटा व डेमू स्टेशन के बीच शनिवार की रात 1.50 बजे मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इंजन समेत 19 बोगियां पटरी से उतर गयी. इससे दोनों लाइनों पर परिचालन ठप हो गया. रविवार की दोपहर एक बजे बाद रेल परिचालन शुरू हो पाया. पांच ट्रेनों को रद्द कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 7:32 AM
धनबाद/लातेहार. धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड पर रिचुघुटा व डेमू स्टेशन के बीच शनिवार की रात 1.50 बजे मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इंजन समेत 19 बोगियां पटरी से उतर गयी. इससे दोनों लाइनों पर परिचालन ठप हो गया. रविवार की दोपहर एक बजे बाद रेल परिचालन शुरू हो पाया. पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. कुछ ट्रेनों का मार्ग बदलना पड़ा. इस मार्ग पर सोमवार से रेल परिचालन सामान्य होने की उम्मीद है.
ट्रैक टूटा देख डेड ब्रेक लगाया : जानकारी के अनुसार, राय रेलवे स्टेशन से कोयला लाद कर मालगाड़ी दादर, महाराष्ट्र जा रही थी. रिचुघुटा रेलवे स्टेशन के पास चालक ने रेलवे ट्रैक टूटा देख डेड ब्रेक लगाया. अचानक ब्रेक लगने से इंजन समेत 19 बोगियां पटरी से उतर गयी.
ये ट्रेनें रद्द हुई : बरकाकाना-वाराणसी, बरकाकाना-डिहरी पैसेंजर, गोमो-चोपन, चोपन-गोमो व बरवाडीह-गोमो पैसेंजर
इन ट्रेनों के मार्ग बदले : टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस, झारखंड स्वर्ण जयंती, शक्तिपुंज एक्सप्रेस, अजमेर-रांची.

Next Article

Exit mobile version