छेड़खानी का आरोप लगाने वाली की लाश मिली
भागाबांध: न्यू सेंटर बरारी कोक निवासी 30 वर्षीया रानी देवी की लाश बरारी कोक रेलवे फाटक के पास एक नाले में गुरुवार की शाम पायी गयी. महिला स्नान एवं कपड़ा साफ करने के लिए नाला में आयी थी. देर शाम उसकी लाश को लोगों ने तैरते हुए देखा. महिला ने कुछ माह पूर्व पड़ोसी के […]
भागाबांध: न्यू सेंटर बरारी कोक निवासी 30 वर्षीया रानी देवी की लाश बरारी कोक रेलवे फाटक के पास एक नाले में गुरुवार की शाम पायी गयी.
महिला स्नान एवं कपड़ा साफ करने के लिए नाला में आयी थी. देर शाम उसकी लाश को लोगों ने तैरते हुए देखा.
महिला ने कुछ माह पूर्व पड़ोसी के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए भागाबांध ओपी में मामला दर्ज करवाया था. मामले का आरोपी फिलहाल न्यायालय से जमानत पर है. घटना की खबर पाकर काफी संख्या में लोग जुटे थे. महिला को किसी ने नाला में डूबते नहीं देखा. भागाबांध पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी. घटना को लेकर कई तरह की चरचा है.