बांग्ला में बात करते थे सुधांशु के अपहर्ता

धनबाद: शादी का कार्ड बांटने झरिया से धनबाद स्टेशन से अपहृत सुधांशु ने धनबाद पुलिस को गुरुवार बताया कि उसे पांच छह लोगों ने उठा लिया था. सभी लोग उसके साथ बांग्ला में बात करते थे. कोई भी उसका नाम नहीं बोलता था. सभी ने उसके साथ मारपीट की. सिगरेट से हाथ व शरीर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

धनबाद: शादी का कार्ड बांटने झरिया से धनबाद स्टेशन से अपहृत सुधांशु ने धनबाद पुलिस को गुरुवार बताया कि उसे पांच छह लोगों ने उठा लिया था. सभी लोग उसके साथ बांग्ला में बात करते थे. कोई भी उसका नाम नहीं बोलता था.

सभी ने उसके साथ मारपीट की. सिगरेट से हाथ व शरीर के अन्य हिस्सा को जला दिया. उसे तीन अलग-अलग स्थानों पर रखा और मारपीट की. अपहर्ताओं ने इसे लगातार केस उठाने की धमकी भी दे रहे थे.

कहते थे कि यदि केस नहीं उठाते हो तो तुम्हें जान से मार देंगे. अपहर्ता कौन सा केस उठाने की धमकी दे रहे थे, इसका खुलासा उसने नहीं किया. विदित हो कि जोगबनी, अररिया पुलिस ने धनबाद पुलिस को सुधांशु को बुधवार को सौंप दिया था.

Next Article

Exit mobile version