धनबाद: मिशन इंद्रधनुष का तीसरा चरण सोमवार से जिले में शुरू हो गया. विभाग ने पहले दिन लगभग दो हजार बच्चों को टीकाकरण से जोड़ने का दावा किया है. इससे पहले सिविल सजर्न कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम प्रबंधकों व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. यहां सीएस डॉ एके सिन्हा मौजूद थे.
रांची से आयी टीम के पदाधिकारियों ने बताया कि दो चरण में लगभग 70 प्रतिशत उपलब्धि मिली है. अब तीसरे व चौथे चरण में लक्ष्य सौ प्रतिशत प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है. सभी प्रखंडों से आये कार्यक्रम प्रबंधकों को माइक्रो प्लान के तहत काम करने को कहा गया. मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ जीसी वर्मा, जिला कार्यक्रम समन्वयक रेखा सिंह सहित कई पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

