महिला पुलिस से हाथापाई

जोड़ापोखर: भागा एसइ रेलवे मध्य विद्यालय में शनिवार को माता समिति के चुनाव में आजसू व जमसं समर्थकों के बीच जम कर हंगामा हुआ. सूचना पाकर जोड़ापोखर थाना से बड़ी संख्या में पुलिस स्कूल पहुंची. इस दौरान महिला पुलिस के साथ हाथापाई की गयी. बाद में पुलिस ने हंगामा करने वालों को स्कूल परिसर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2013 9:53 AM

जोड़ापोखर: भागा एसइ रेलवे मध्य विद्यालय में शनिवार को माता समिति के चुनाव में आजसू व जमसं समर्थकों के बीच जम कर हंगामा हुआ. सूचना पाकर जोड़ापोखर थाना से बड़ी संख्या में पुलिस स्कूल पहुंची.

इस दौरान महिला पुलिस के साथ हाथापाई की गयी. बाद में पुलिस ने हंगामा करने वालों को स्कूल परिसर से बाहर खदेड़ कर स्थिति को नियंत्रित किया. धनबाद के डिप्टी डीएसइ एमके पांडेय, बीइइओ चंद्रशेखर भारती, बीआरसी सुनील सिंह, शुभंकर सुमन, पार्षद मनोज साव, प्राचार्य उमेश महतो की उपस्थिति में चुनाव शुरू हुआ. पूर्व संयोजिका रिंकू देवी के समर्थन में आये आजसू नेता वीरेंद्र निषाद , पार्षद चंदन महतो ने कहा कि अभिभावकों की उपस्थिति कम है. 50 प्रतिशत उपस्थिति पर चुनाव कराया जाये. इस पर जमसं समर्थक सोनू खान आदि ने चुनाव कराने की मांग की. इसी बात पर दोनों पक्षों में पुन: तूतू, मैंमैं हो गयी. हंगामा देख डिप्टी डीएसइ ने अगले आदेश तक चुनाव स्थगित करने का आदेश दिया.

उन्होंने कहा कि पांच सौ अभिभावकों में केवल 57 अभिभावक पहुंचे हैं. जब-तक यहां चुनाव नहीं हो जाता, मध्याह्न भोजन बंद रहेगा. पूर्व माता समिति के सदस्यों ने चुनाव स्थगित होने पर मिठाइयां बांटी.

Next Article

Exit mobile version