एम्स ने बीमारी को लाइलाज बताया

धनबाद: बड़ी उम्मीद से देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स (नयी दिल्ली) में गणोश को इलाज के लिए भेजा गया था, लेकिन वहां भी कह दिया कि यह रोग लाइलाज है. साथ गये रेड क्रॉस के तकनीशियन ने शुक्रवार को गणोश को अनाथ विद्यालय लाकर छोड़ दिया. स्कूल प्रबंधन के शनिवार को फिर से उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2013 9:54 AM

धनबाद: बड़ी उम्मीद से देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स (नयी दिल्ली) में गणोश को इलाज के लिए भेजा गया था, लेकिन वहां भी कह दिया कि यह रोग लाइलाज है. साथ गये रेड क्रॉस के तकनीशियन ने शुक्रवार को गणोश को अनाथ विद्यालय लाकर छोड़ दिया. स्कूल प्रबंधन के शनिवार को फिर से उसे पीएमसीएच में भरती करा दिया. इससे गणोश के सहपाठी भी मायूस हैं.

अबतक क्या हुआ : ब्लड समेत कई तरह के टेस्ट कराये गये हैं. रिम्स में भी कई तरह के टेस्ट हुए. दिल्ली में एम्स के डॉक्टरों की सलाह पर बाहर से एंडोस्कॉपी व अल्ट्रासाउंड कराया गया. हलांकि ये टेस्ट भी निजी अस्पताल में कराने पड़े.

Next Article

Exit mobile version