महिलाओं के लिए अलग से चार बसें चलेंगी
धनबाद: डीसी प्रशांत कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में बैठक में नगर निगम को झरिया, कतरास, गोविंदपुर, पुटकी क्षेत्र के लिए महिलाओं के लिए चार बस अलग से चलाने का निर्देश दिया. 21 मई को श्री कुमार स्वयं इसका उद्घाटन करेंगे. डीसी ने नगर निगम को स्टेशन रोड से 16 मई तक कचरा […]
धनबाद: डीसी प्रशांत कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में बैठक में नगर निगम को झरिया, कतरास, गोविंदपुर, पुटकी क्षेत्र के लिए महिलाओं के लिए चार बस अलग से चलाने का निर्देश दिया. 21 मई को श्री कुमार स्वयं इसका उद्घाटन करेंगे.
डीसी ने नगर निगम को स्टेशन रोड से 16 मई तक कचरा हटा कर वहां डस्टबीन लगाने को कहा और हर सुबह सात बजे कचरा हटा या नहीं इसकी रिपोर्ट एसएसएमएस से भेजने को कहा. उन्होंने 16 मई तक स्टेशन रोड में बनने वाले लेन के लिए डिमार्केशन कर देने को कहा ताकि 17 मई को वहां डेलिमिनिटर लगाये जायेगा और उसी दिन से लेन में टेंपो चलेगा. उस दिन निरीक्षण के बाद डीसी इसका उद्घाटन करेंगे. बिजली बोर्ड के कार्यपालक अभियंता मुकुल कुमार गोरवारा को निर्देश दिया कि रांगाटांड़ स्थित रेलवे कंपाउंड से इस माह के अंत तक हाइ वोल्टेज का पोल हटा लें. एसडीओ डॉ लाल मोहन महतो को कहा कि एक माह के अंदर रांगाटांड़ से पूजा टॉकिज जाने वाले बायीं ओर कृष्णा अपार्टमेंट का अतिक्रमण हटायें.
ट्रैफिक डीएसपी आरएन शर्मा को निर्देश दिया कि स्टेशन रोड में स्थायी पुलिस की व्यवस्था करें. बिजली विभाग को निर्देश दिया कि हरिहरपुर में ट्रांसफॉर्मर तुरंत लगायें. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार को निर्देश दिया कि समय पर सारी योजनाओं को पूरी कर लें. उन्होंने जेएनएनयूआरएम योजना के तहत बनने वाली जलापूर्ति योजना के बारे में जानकारी ली. इइ ने बताया कि सिंदरी में इस साल के अंत तक लोगों को पानी मिलने लगेगा.
पेटिया में जलमीनार के लिए जगह नहीं मिल रही है. डीसी ने उन्हें जमीन समय पर उपलब्ध कराने की बात कही. बैठक में एडीएम (विधि-व्यवस्था) बीपीएल दास सहित सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.