profilePicture

छह माह में होगा जिला चेंबर का भवन

धनबाद: जिला चेंबर के नये पदाधिकारियों का शनिवार को एक होटल में शपथ ग्रहण कराया गया. अध्यक्षता संरक्षक तथा चेंबर के प्रथम अध्यक्ष श्रीराम कटेसरिया ने की. विशिष्ट अतिथि मणिशंकर केशरी थे. कटेसरिया ने अध्यक्ष राजीव शर्मा को शपथ दिलायी. उसके बाद राजीव शर्मा ने सभी को शपथ दिलायी. उन्होंने आगामी दो वर्षो के कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2013 9:55 AM

धनबाद: जिला चेंबर के नये पदाधिकारियों का शनिवार को एक होटल में शपथ ग्रहण कराया गया. अध्यक्षता संरक्षक तथा चेंबर के प्रथम अध्यक्ष श्रीराम कटेसरिया ने की. विशिष्ट अतिथि मणिशंकर केशरी थे. कटेसरिया ने अध्यक्ष राजीव शर्मा को शपथ दिलायी. उसके बाद राजीव शर्मा ने सभी को शपथ दिलायी. उन्होंने आगामी दो वर्षो के कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डाला. जिसमें संगठन रहित क्षेत्रों में विस्तार, कॉरपोरेट सदस्यता को बढ़ावा तथा छह माह में कार्यालय बनवाने का जिक्र था. बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष चेतन गोयनका ने कार्यालय निर्माण के लिए एक लाख का चेक दिया.

इस मौके पर धनबाद में उद्योगों पर लगी रोक हटाने के लिए निरसा के विधायक अरूप चटर्जी, सेंट्रल प्लाजा खुलवाने के लिए जिप अध्यक्ष माया देवी, उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो, मंत्री ददई दुबे, सांसद पीएन सिंह को धन्यवाद दिया गया. कार्यक्रम में बैंक ऑफ चेंबर के अध्यक्ष चेतन गोयनका एवं उदय प्रताप सिंह उर्फ मामाजी ने भी विचार रखे. आनंद पूर्वे, अमित कुमार दीपू, विकास अग्रवाल, अजय वर्मा, प्रताप मल्लिक, प्रदीप सोनी, संजय गोयल, सुशील अग्रवाल, मुर्तजा, रामू प्रताप सोनी, जावेद खान, मुख्तार खान आदि भी थे.

जिला चेंबर का विस्तार : नयी कमेटी में अध्यक्षराजीव शर्मा, वरीय उपाध्यक्ष चेतन गोयनका, शेखर शर्मा, बुनन राव, उदय प्रताप सिंह, दीपक कुमार दीपू उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, सुरेश अग्रवाल, ओम प्रकाश सिंह, जय प्रकाश चौहान, अशोक भट्टाचार्य, उमेश हेलीवाल, महासचिव राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश दुदानी, संगठन सचिव शिवाशीष पांडेय, विकास कंधवे, सचिव संजय लोधा, ललन मिश्र, प्रदीप कुमार सिंह, गोविंद राउत, श्याम गुप्ता हैं.

Next Article

Exit mobile version