बीएसएस महिला कॉलेज की प्राचार्य को शो-कॉज
धनबाद. बीएसएस महिला कॉलेज धनबाद की प्राचार्य डॉ करुणा को कॉलेज शासी निकाय की विवि प्रतिनिधि (यूआर) ने शो-कॉज जारी किया है. शो-कॉज में उनसे जवाब मांगा गया है कि उन्होंने विवि आदेश का उल्लंघन कर किस प्रकार अपने यहां चल रही स्नातक पार्ट टू की परीक्षा में दो ऐसे शिक्षकों को ड्यूटी दी, जिन्हें […]
धनबाद. बीएसएस महिला कॉलेज धनबाद की प्राचार्य डॉ करुणा को कॉलेज शासी निकाय की विवि प्रतिनिधि (यूआर) ने शो-कॉज जारी किया है. शो-कॉज में उनसे जवाब मांगा गया है कि उन्होंने विवि आदेश का उल्लंघन कर किस प्रकार अपने यहां चल रही स्नातक पार्ट टू की परीक्षा में दो ऐसे शिक्षकों को ड्यूटी दी, जिन्हें कोर्ट ने सजा सुनायी है.जवाब दो दिनों के अंदर मांगा गया है.
क्या है मामला : कॉलेज के शिक्षक वीणा दयाल तथा सुनील कुमार को कॉलेज में गबन के एक मामले में कोर्ट ने सजा सुनायी है. उक्त सजा के आलोक में अभी ऊपरी कोर्ट कोई दूसरा जजमेंट नहीं आया है. इस मामले में इससे पहले इसी कॉलेज में परीक्षा नियंत्रक के पद पर ड्यूटी देने वाले एक कर्मी सुबोध कुमार को पद से हटवाते हुए विवि ने कॉलेज को पत्र जारी कर आदेश दिया है कि आगे कॉलेज में कोर्ट से सजा याफ्ता किसी व्यक्ति को परीक्षा ड्यूटी में नहीं लगायी जाये.
इधर, यूआर डॉ मीना श्रीवास्तव ने शो कॉज के साथ-साथ प्राचार्य को यह सख्त हिदायत दी है कि आगे परीक्षा में उक्त दोनों दागी शिक्षक परीक्षा ड्यूटी में नजर नहीं आना चाहिए. अगर नजर आये तो विवश हो आपके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी.