हाइवा दीवार से टकराया, विरोध में 20 घंटे ट्रांसपोर्टिग ठप

केंदुआ. राजापुर से बीएनआर साइडिंग जा रहा हाइवा संख्या जेएच09 जे-0980 मंगलवार को बीएनआर निवासी रघुनंदन साव के घर पर पलटते-पलटते दीवार के पास जा फंसी. विरोध में स्थानीय लोगों ने बीएनआर साइडिंग जाने वाली सभी गाड़ियों को रोक सड़क किनारे गटर व रेलिंग लगाने, नियमित पानी छिड़काव की मांग करने लगे. ट्रासंपोर्टिग मंगलवार संध्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 8:15 AM
केंदुआ. राजापुर से बीएनआर साइडिंग जा रहा हाइवा संख्या जेएच09 जे-0980 मंगलवार को बीएनआर निवासी रघुनंदन साव के घर पर पलटते-पलटते दीवार के पास जा फंसी. विरोध में स्थानीय लोगों ने बीएनआर साइडिंग जाने वाली सभी गाड़ियों को रोक सड़क किनारे गटर व रेलिंग लगाने, नियमित पानी छिड़काव की मांग करने लगे.

ट्रासंपोर्टिग मंगलवार संध्या लगभग चार बजे से बुधवार लगभग 12 बजे तक करीब 20 घंटे ठप रही. केंदुआडीह पुलिस ने मामले सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. कुछ ट्रांसपोर्टरों ने केंदुआडीह थाना कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे.

स्थानीय लोगों का कहना है था जब तक सड़क किनारे रेलिंग नहीं लगायी जायेगी, ट्रांसपोर्टिग ठप रहेगी. बुधवार को सुबह लगभग ग्यारह बजे रामपुर परियोजना पदाधिकारी विध्यांचल सिंह, जीटी एस ट्रांसपोर्ट कंपनी के एस घोष, वार्ड -11 पार्षद प्रतिनिधि बद्री रविदास के वार्ता में रेलिंग लगाने के आश्वासन के बाद ट्रांसपोर्टिग शुरू हुई. मौके पर बीएनआर लो¨डग बाबू संजय सिंह, ललन यादव, बमबम कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version