जियलगोरा को-ऑपरेटिव के खाते से निकासी पर रोक

धनबाद: भारत कोकिंग कोल इंप्लाइज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड जियलगोरा के एकाउंट से राशि निकासी पर निबंधक रांची के निर्देश पर जिला सहकारिता पदाधिकारी (धनबाद) ने रोक लगा दी है. इससे को-ऑपरेटिव के सैकड़ों सदस्यों का चेक क्लियर नहीं हो पा रहा है. लोन के लिए 150 आवेदन पड़े हुए हैं. लोन नहीं मिलने से सदस्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 8:16 AM
धनबाद: भारत कोकिंग कोल इंप्लाइज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड जियलगोरा के एकाउंट से राशि निकासी पर निबंधक रांची के निर्देश पर जिला सहकारिता पदाधिकारी (धनबाद) ने रोक लगा दी है. इससे को-ऑपरेटिव के सैकड़ों सदस्यों का चेक क्लियर नहीं हो पा रहा है. लोन के लिए 150 आवेदन पड़े हुए हैं. लोन नहीं मिलने से सदस्यों को काफी परेशानी हो रही है. बताते हैं कि 30 दिसंबर 2014 को को-ऑपरेटिव का चुनाव हुआ था.

मतगणना में गड़बड़ी बता कर तत्काल रोक लगा दी गयी थी. बाद में निबंधक के निर्देश पर नौ मई 2015 को पुन: मतगणना करायी गयी व विजयी उम्मीदवार की घोषणा की गयी थी. मालूम हो कि निबंधक ने को-ऑपरेटिव के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिका़रियों को 16 जून को रांची मुख्यालय में तलब किया है. वहीं सुनवाई के बाद तय होगा कि पुन: मतदान होगा या फिर से कमेटी काम करेगी.

Next Article

Exit mobile version