7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैथन चेक पोस्ट में स्पेशल टीम ने 25 ट्रकों को पकड़ा

मैथन. मैथन स्थित समेकित चेकपोस्ट से बिना जांच के ही भगाये जा रहे 25 ट्रकों को धनबाद पुलिस की स्पेशल टीम ने मंगलवार की रात को पकड़ लिया. पुलिस ने ट्रकों को जब्त कर उनके कागजात ले लिये हैं. टीम द्वारा यह छापामारी रात दो बजे से सुबह पांच बजे तक की गयी. सभी ट्रकों […]

मैथन. मैथन स्थित समेकित चेकपोस्ट से बिना जांच के ही भगाये जा रहे 25 ट्रकों को धनबाद पुलिस की स्पेशल टीम ने मंगलवार की रात को पकड़ लिया. पुलिस ने ट्रकों को जब्त कर उनके कागजात ले लिये हैं. टीम द्वारा यह छापामारी रात दो बजे से सुबह पांच बजे तक की गयी. सभी ट्रकों पर लोहा लदा हुआ है. उसमें किसी में छड़, किसी में पाइप तो किसी में लोहे का एंगल है. इस कार्रवाई के बाद चेकपोस्ट में दलाल आज फरार देखे गये. उनमें हड़कंप मचा हुआ है.

डीसी ने बनायी स्पेशल टीम : समेकित चेकपोस्ट पर कर चोरी कोई नयी बात नहीं है. अधिकारियों व पुलिस की सांठगांठ से यहां ट्रक भगाने का खेल दलाल करते रहे हैं. इसकी पहले जांच भी हुई है, जिसमें इसका खुलासा हुआ था. इस खेल की सूचना उपायुक्त को गुप्त रूप से मिली थी तो उन्होंने स्पेशल टीम बनायी और मंगलवार को मैथन भेजा. टीम ने जांच में 25 ट्रकों को पकड़ा, उनमें 24 ट्रकों पर चेकपोस्ट का मुहर लगा हुआ है और एक बिना मुहर का है. ट्रकों का चालान बिहार, उत्तर प्रदेश, ओड़िशा के हैं.

पांच प्रतिशत टैक्स का प्रावधान : चेकपोस्ट पर चालान के आधार पर पांच प्रतिशत टैक्स लिया जाता है, उस शर्त पर जब माल झारखंड में गिरे. लेकिन सच्चई यह है कि दूसरे राज्यों का चालान बना कर झारखंड में माल गिराया जाता है. इस तरह सरकार को पांच फीसदी राजस्व नहीं मिलता है. यह खेल वहां वहां तैनात कर्मियों-पुलिस व दलालों के गंठजोड़ से होता है. ओवरलोड पकड़ने के लिए यहां कांटा नहीं है. इसलिए ओवरलोड ट्रक चालान के अनुसार ही टैक्स देता है. बंगाल से लोहा लाने वाले ट्रकों में यह खेल और अधिक होता है. मंगलवार को दो अधिकारी मिथिलेश प्रसाद व भीखा खिरया चेकपोस्ट पर ही तैनात थे. बावजूद कैसे ट्रक पार हुए, यह सवाल उठना लाजिमी है.

जांच कर की जायेगी कार्रवाई : यूके नंद

इस मामले पर राजस्व वसूली में लगे वाणिज्य कर उपायुक्त यूके नंद ने कहा कि घटना की जानकारी मुङो नहीं है, परंतु इस प्रकार की घटना हुई है तो जांच होगी. यदि हमारे कर्मियों की गलती हुई तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. सनद रहे कि मैथन समेकित चेकपोस्ट पर राजस्व वसूली का काम इन दिनों वाणिज्य कर विभाग ही कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें