डीआरएम ऑफिस पर इसीआरकेयू का प्रदर्शन

धनबाद: इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (इसीआरकेयू) ने सोमवार को अपराह्न डीआरएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इसके पहले कर्मचारी स्टेशन परिसर से गाजे-बाजे के साथ जुलूस लेकर निकले. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के जोनल अध्यक्ष डीके पांडे ने कहा कि रेल प्रबंधन ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के साथ हुए करार का पालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2013 10:44 AM

धनबाद: इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (इसीआरकेयू) ने सोमवार को अपराह्न डीआरएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इसके पहले कर्मचारी स्टेशन परिसर से गाजे-बाजे के साथ जुलूस लेकर निकले. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के जोनल अध्यक्ष डीके पांडे ने कहा कि रेल प्रबंधन ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के साथ हुए करार का पालन नहीं कर रहा है.

हमारे बोनस की कटौती और नयी पेंशन नीति के जरिये मजदूरों की गाढ़ी कमाई को भी हड़पने की साजिश रची जा रही है. सातवें पेंशन आयोग का गठन अविलंब किये जाने की जरूरत है ताकि बाद में विलंब होने की वजह से विभिन्न भत्ता व सुविधाओं में कटौती न हो. यदि केंद्र सरकार ने हमारी मांगों के प्रति सकारात्मक सक्रियता नहीं दिखायी तो यूनियन देशव्यापी बेमियादी हड़ताल पर जाने को बाध्य होगी. केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि धनबाद मंडल में काम का बोझ बढ़ाया जा रहा है.

सभा के बाद डीआरएम को ज्ञापन दिया गया. प्रदर्शन में केंद्रीय सहायक महामंत्री मो. जियाउद्दीन, केंद्रीय उपाध्यक्ष रंजीत राय, केंद्रीय संगठन मंत्री एसके सिंह, सोमेन दत्ता, राजेश कुमार,आरबी सिंह, एनसी राय, पीके मिश्र, एमके महाराज, पीके सिंह, बी प्रधान, ओम प्रकाश, केके सेन चौधरी, ओपी शर्मा, एसके राय, महेश सिंह व अन्य लोग शामिल थे.