शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद

धनबाद: दशहरा से छठ तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने की प्रशासनिक कवायद शुरू हो गयी है. सोमवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि इस दौरान श्रमिक चौक से बैंक मोड़ तक मुख्य सड़क पर वाहनों के ठहराव पर रोक रहेगी. बैठक में एसपी अनूप टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2013 10:44 AM

धनबाद: दशहरा से छठ तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने की प्रशासनिक कवायद शुरू हो गयी है. सोमवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि इस दौरान श्रमिक चौक से बैंक मोड़ तक मुख्य सड़क पर वाहनों के ठहराव पर रोक रहेगी.

बैठक में एसपी अनूप टी मैथ्यू, डीडीसी दिनेश चंद्र मिश्र, एडीएम (विधि-व्यवस्था) बीपीएल दास, बीसीसीएल के डीटी (पी एंड पी) अशोक सरकार, डीएसपी (विधि-व्यवस्था सह ट्रैफिक) अमित कुमार के अलावा टाटा स्टील, एमपीएल, एसीसी, रेलवे, एनएच, पथ निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद थे. तय हुआ कि बैंक मोड़ से बेकारबांध जाने के क्रम में श्रमिक चौक की दाहिनी तरफ कोई टेंपो, बस या अन्य वाहन का ठहराव निषेध रहेगा. इसी तरह रे टॉकिज, बिरसा चौक, जेपी चौक बैंक मोड़ पर भी वाहन खड़े नहीं होंगे.

थाना की भी जिम्मेवारी : शहर में ट्रैफिक व्यवस्थित रखने की जिम्मेवारी अब धनबाद एवं बैंक मोड़ थाना की भी रहेगी. साथ ही ट्रैफिक में अतिरिक्त बल तैनात होंगे. डीसी स्वयं वरीय अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा करेंगे. एक अक्तूबर को डीसी सरायढेला इलाका का जायजा लेंगे. इस दौरान बीसीसीएल अधिकारी भी रहेंगे. यहां भी ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए कदम उठाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version