धनसार में नकली डीजल बनाने का भंडाफोड़

धनसार. धनसार थाना अंतर्गत गांधी रोड हनुमान मंदिर के पास मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर नकली डीजल बनाने के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यहां से सैकड़ों लीटर नकली डीजल, केरोसिन, केमिकल और अन्य सामान जब्त किये हैं. दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक युवक भागने में सफल रहा. एएसआइ हीरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 7:38 AM
धनसार. धनसार थाना अंतर्गत गांधी रोड हनुमान मंदिर के पास मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर नकली डीजल बनाने के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यहां से सैकड़ों लीटर नकली डीजल, केरोसिन, केमिकल और अन्य सामान जब्त किये हैं. दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक युवक भागने में सफल रहा. एएसआइ हीरा कुमारी के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी में सिविल दस्ता की टीम भी थी. एएसआइ हीरा ने बताया कि पिछले कई वर्षो से यह धंधा चल रहा था. गिरोह में और कई लोग शामिल हैं. गांधी नगर निवासी गणोश साव के पुत्र सूरज व जनक साह के पुत्र संतोष की गिरफ्तारी हुई है. संतोष का भाई प्रदीप भाग निकला. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
तीन हजार लीटर मिलावटी डीजल जब्त : पुलिस के अनुसार दोपहर दो बजे छापेमारी की गयी. ऊपर के मकान में उक्त लोग रहते थे और नीचे के मकान में डीजल का अवैध कारोबार करते थे. पुलिस के पहुंचते ही सभी भागने लगे. 200 लीटर के 24 ड्रम व 40 लीटर के 16 गैलन जब्त किये गये. तीन हजार लीटर मिलावटी डीजल, केरोसिन, केमिकल, पाइप, नोजल सहित अन्य सामान जब्त किया गया.
जनवितरण दुकान से खरीदते थे केरोसिन : गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने बताया कि धनसार की एक जन वितरण प्रणाली दुकान से अवैध रूप से केरोसिन खरीदते थे. वहीं रेलवे से आनेवाला केरोसिन भी मंगाया जाता था. नकली डीजल बनाने के बाद विभिन्न स्थानों पर खपाया जाता था.

Next Article

Exit mobile version