युवाओं के कंधे पर बड़ी जिम्मेवारी
धनबाद: आज युवाओं के कंधे पर समाज सुधार की बड़ी जिम्मेदारी है. एनएसएस का उद्देश्य भी आमजनों में सेवा की भावना जगाना है. स्टूडेंट्स अपने अंदर सकारात्मक सोच पैदा करें, तभी समाज में बदलाव आयेगा. ये बातें सिंफर के सीनियर साइंटिस्ट डॉ एमएस आलम ने कही. वह एनएसएस के स्थापना दिवस पर पीके राय कॉलेज […]
धनबाद: आज युवाओं के कंधे पर समाज सुधार की बड़ी जिम्मेदारी है. एनएसएस का उद्देश्य भी आमजनों में सेवा की भावना जगाना है. स्टूडेंट्स अपने अंदर सकारात्मक सोच पैदा करें, तभी समाज में बदलाव आयेगा. ये बातें सिंफर के सीनियर साइंटिस्ट डॉ एमएस आलम ने कही. वह एनएसएस के स्थापना दिवस पर पीके राय कॉलेज में कैडर्स को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
स्टूडेंट्स एनएसएस से जुड़ें
अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने कहा कि वह अपने कॉलेज में एनएसएस में दाखिला अनिवार्य कर यहां के एनएसएस यूनिट को अलग पहचान दिलायेंगे.
समाज सेवा का बेहतर मंच
प्रो.पुष्पा कुमारी ने कहा कि -मनुष्य वहीं है, जो मनुष्य के लिए जीये. एनएसएस यह भावना जगाता है. सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का भी यह बेहतर मंच है. प्रो प्रवीण सिंह ने कहा कि कॉलेज की पढ़ाई अगर थ्योरी है तो एनएसएस उसका प्रैक्टिकल. छात्र सुनील कुमार ने एनएसएस व उसके प्रतीक चिह्न् के उद्देश्य से अवगत कराया, जबकि प्रो. धनंजय कुमार न एनएसएस की प्रगति पर प्रकाश डाला. कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया गया. मौके पर प्रोग्राम पदाधिकारी मसूफ आलम व डॉ मुकुंद रविदास, स्नातक व पीजी के स्टूडेंट्स उपस्थित थे.