एलएंडटी के ठेकेदार पर धोखाधड़ी का केस

धनबाद: एलएंडटी कंपनी ने अपने ठेकेदार मेसर्स स्वपन सिन्हा (बांसजोड़ा) के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआइआर सरायढेला थाना में दर्ज करायी है. आरोप है कि काम भी पूरा नहीं किया और 36.42 एमटी छड़ का गबन किया. धनबाद वाटर सप्लाइ प्रोजेक्ट में मेसर्स इएलएसआइ कंस्ट्रक्शन को काम साबलपुर व मंङिालाडीह में मिला था. कार्य के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 8:30 AM

धनबाद: एलएंडटी कंपनी ने अपने ठेकेदार मेसर्स स्वपन सिन्हा (बांसजोड़ा) के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआइआर सरायढेला थाना में दर्ज करायी है. आरोप है कि काम भी पूरा नहीं किया और 36.42 एमटी छड़ का गबन किया. धनबाद वाटर सप्लाइ प्रोजेक्ट में मेसर्स इएलएसआइ कंस्ट्रक्शन को काम साबलपुर व मंङिालाडीह में मिला था. कार्य के लिए 89.5 एमटी छड़ की जरूरत थी.

कंपनी की ओर से 87.47 एमटी छड़ ठेकेदार को इश्यू किया गया. सत्यापन के दौरान साबलपुर व मंझिलाडीह कार्यस्थल पर 36.42 एमटी छड़ शॉट पाया गया.

ठेकेदार द्वारा आश्वस्त किया गया कि 36.42 एमटी छड़ वापस कर देंगे या बिल से काट लिया जायेगा. ठेकेदार की ओर से इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. ठेकेदार ने काम भी बंद कर दिया. कंपनी ने मेसर्स स्वपन सिन्हा को टर्मिनेट कर दिया है. एलएंडटी की ओर से कहा गया है कि ठेकेदार से 36.42 एमटी छड़ वापस करवाने व कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया गया है.

Next Article

Exit mobile version